scorecardresearch

अब बिना नेटवर्क भेज सकेंगे पैसे, RBI ने लॉन्च किया UPI Lite X, क्या है इसमें खास?

RBI launches UPI Lite X: आरबीआई ने यूपीआई लाइट एक्स लॉन्च किया है, जो यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना पैसे सेंड और रिसीव करने की अनुमति देती है.

RBI launches UPI Lite X: आरबीआई ने यूपीआई लाइट एक्स लॉन्च किया है, जो यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना पैसे सेंड और रिसीव करने की अनुमति देती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UPI

G20 Summit: भारत के लिए ये एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है.

RBI launches UPI Lite X: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भारत की डिजिटल शक्ति को दर्शाता है. दुनियाभर के सभी देश भारत के इस पेमेंट इंटरफेस पर नजर रखे हुए हैं. UPI ने हाल ही में 10 बिलियन लेनदेन को पार कर लिया है जो एक और मील का पत्थर है. हालांकि RBI ने अपने एक नए कदम से इसे और आसान बना दिया है. आरबीआई गवर्नर ने यूपीआई लाइट एक्स (UPI Lite X) नाम से एक नई सुविधा लॉन्च की है जो यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना, या बस "ऑफ़लाइन" पैसे सेंड और रिसीव करने की अनुमति देती है. आरबीआई प्रमुख शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के दौरान इस फीचर का प्रदर्शन किया.

बिना नेटवर्क के करें लेनदेन

एनपीसीआई (NPCI) ने एक बयान भी जारी किया, “बिल्डिंग ऑन द
UPI LITE सुविधा की सफलता के बाद, RBI गवर्नर ने ऑफ़लाइन पेमेंट के लिए UPI LITE X लॉन्च किया. इस फीचर के जरिये, यूजर्स अब पूरी तरह से ऑफ़लाइन रहते हुए भी पैसे सेंड और रिसीव कर सकते हैं. इसका मतलब है कि खराब नेटवर्क होने के बावजूद आप लेनदेन कर सकते हैं.

Advertisment

Also Read: India vs Pakistan: कल विराट कोहली ने पार किए कई माइलस्टोन, सिर्फ 13000 नहीं बनाए ये 5 अनोखे रिकॉर्ड

UPI लाइट X क्या है?

यूपीआई लाइट एक्स यूजर्स को भूमिगत स्टेशनों और दूर के स्थानों जैसे बिना कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी लेनदेन करने में सक्षम बनाता है. इंटरनेट बंद होने पर स्थानों पर पैसे भेजने और प्राप्त करने और ऑफ़लाइन लेनदेन को वास्तविकता बनाने के लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है.

'यूपीआई लाइट एक्स' को यूपीआई, यूपीआई लाइट से क्या अलग बनाता है?

यूपीआई लाइट एक्स रेगुलर यूपीआई और यूपीआई लाइट से अलग है. रेगुलर यूपीआई के साथ, आप किसी भी समय, कहीं भी बैंक खातों के बीच पैसे भेज सकते हैं. इस बीच, यूपीआई लाइट छोटे भुगतान के लिए है. लेकिन यूपीआई लाइट एक्स के लिए सेन्डर और रिसीवर दोनों का पास होना आवश्यक है. यह दो उपकरणों के बीच हैंडशेक की तरह है, और यह एनएफसी का उपयोग करके ऑफ़लाइन काम करता है.

Rbi Upi