/financial-express-hindi/media/post_banners/drzszwHQNe9ilriMbVHD.jpg)
यूजर्स एंड्रॉयड ऐप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड किए बिना सब्सक्राइब कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/n1AJEUCi3oEHMQ351WUR.jpg)
नया सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की दिशा में गूगल प्ले स्टोर में बदलाव करने जा रहा है. इसमें यूजर्स एंड्रॉयड ऐप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड किए बिना सब्सक्राइब कर सकते हैं. TechCrunch की रिपोर्ट में कहा गया कि सब्सक्रिप्शन को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है जिससे हर बार यूजर के ऐपलीकेशन ओपन करने पर इन-ऐप पॉप अप नहीं आएंगे. गूगल ने इसके बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में भी कुछ समय पहले बताया था.
गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में दिया संकेत
गूगल के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, बिलिंग लाइब्रेरी 3 वर्जन यूजर्स को ऐप के बाहर से चीजें खोजने और खरीदने की सुविधा देता है जैसे प्ले स्टोर पर. उसमें आगे कहा गया है कि जब सब्सक्रिप्शन फ्री ट्रायल के लिए प्रोमो कोड ऑफर किए जाते हैं, तो यूजर्स उस स्थिति में इन्हें रिडीम कर सकते हैं, अगर ऐप्लीकेशन नहीं भी इंस्टॉल की गई है. जहां गूगल ने ऐसे फीचर को लाने के बारे में संकेत दिया है, उसने ज्यादा डिटेल में यह नहीं बताया है कि ऐप्लीकेशन के लिए यह कैसे काम करेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब इसे लागू किया जाएगा, यह हो सकता है कि ऐप लिस्टिंग पेज पर इंस्टॉल के साथ फ्री ट्रायल एंड इंस्टॉल का ऑप्शन भी होगा. एक बार यूजर के इस पर क्लिक करने पर प्ले स्टोर पर ग्राहक सब्सक्रिप्शन को जल्दी खरीद सकेंगे. इन ऑप्शंस के नीचे यूजर्स को ऐप्लीकेशन्स के फीचर्स और सब्सक्रिप्शन मॉडल की डिटेल्स देखी जा सकेंगी.
प्रॉसेस के पारदर्शी बनने की उम्मीद
गूगल के इस नए कदम से प्रक्रिया के ज्यादा पारदर्शी बनने की उम्मीद है. इसके साथ ही इससे डेवलपर को ज्यादा मूल्यवान ग्राहक मिलेंगे. सामान्य तौर पर जब यूजर्स कुछ ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं, तो वह उसके सबसक्रिप्शन मॉडल को देखने के बाद उसे डिलीट कर देते हैं. इसलिए सब्सक्रिप्शन प्लान प्ले स्टोर में दिए जाने पर ऐसी उम्मीद है कि जो यूजर इसे डाउनलोड करेंगे, वे मुख्य तौर पर वही होंगे जिन्हें सब्सक्रिप्शन चाहिए और वे बाद में ऐप्लीकेशन को अनइंस्टॉल नहीं करेंगे.