/financial-express-hindi/media/post_banners/RqsX0IghdeEC8GH2PQPi.jpg)
इस नई सुविधा की शुरूआत 10 क्षेत्रीय भाषा में शुरू की गई है. यूजर पेमेंट नंबर 080-4516-3666 या 6366 200 200 पर कॉल कनेक्ट कर अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे.
Electricity Bill Payments Service : नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए एक नई सर्विस की शुरूआत की है. इस नई सर्विस के तहत 123PAY यूजर घर बैठे कॉल से कनेक्ट होकर अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं. अब बिजली बिल जमा करने के लिए उन्हें ऑफिस के कागजी कार्यवाही से निजात मिल गई है. दरअसल शुक्रवार को NPCI ने 123PAY पर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट सर्विस का एलान कर दिया है. इसके बाद अब 70 से अधिक इलेक्ट्रिसिटी बोर्डों की बिजली बिल 123PAY के माध्यम से की जा सकेगी.
ऐसे करें अपना बिजली बिल पेमेंट
इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने की सुविधा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी. भारत बिल पेमेंट सिस्टम ने यूजर्स को कॉल के जरिए बिजली बिल पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. अपने फीचर फोन से बिजली बिल पेमेंट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- अपने घर या ऑफिस का इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए कस्टमर को सबसे पहले 123Pay पेमेंट नंबर 080-4516-3666 या 6366 200 200 पर कॉल करें.
- अगर आप नए कस्टमर हैं या पहली बार इस सुविधा का लाभ लेने जा रहे हैं तो कॉल के दौरान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- अब इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट का ऑप्शन का चुनें.
- बिजली बिल का भुगतान करने के लिए सबंधित इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के नाम का जिक्र करें.
- काल के दौरान मांगी गई कंज्यूमर या कस्टमर नंबर या अन्य जरूर डिटेल दर्ज कराएं.
- अब यूजर को बिजली बिल अमाउंट के बारे में बताया जाएगा.
- आखिर में अपना UPI PIN दर्ज कर पेमेंट करें.
क्या है 123PAY
123PAY को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने विकसित किया है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने इसे लॉन्च किया. इस नए विकल्प 123PAY के आ जाने के बाद बिना इंटरनेट के फीचर फोन भी डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़ पाए. दरअसल NPCI और RBI ने 123PAY की शुरूआत पेमेंट सर्विस का आसान बनाने और सभी लोगों को डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस का इस्तेमाल करने के मकसद से शरू की है.
123PAY की यह पेमेंट सर्विस भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए ऑपरेट होती है. 123PAY के साथ नए सर्विस को शामिल किए जाने के बाद यूजर को काफी आसानी होगी. वे इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट सर्विस के जरिए सीधे अपने बैंक अकाउंट से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. ये सर्विस फीचर फोन और स्मार्टफोन दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है.