/financial-express-hindi/media/post_banners/gghPOpisbXeUvFvv06LW.jpg)
Nubia RedMagic 8S Pro: आइये जानते हैं इसकी खूबियां. (Nubia)
Nubia RedMagic 8S Pro: चीन की स्मार्टफोन कंपनी नूबिया (Nubia) 24GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन का नाम नूबिया रेडमैजिक 8एस प्रो (Nubia RedMagic 8S Pro) है और यह 5 जुलाई को चीन में लॉन्च होगा. लॉन्च से पहले, नूबिया ने RedMagic 8S Pro के डिज़ाइन का खुलासा किया है और इसके AnTuTu स्कोर भी सामने आए हैं. हालांकि ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Nubia RedMagic 8S Pro: डिज़ाइन
नूबिया द्वारा पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों के अनुसार, RedMagic 8S Pro में बॉक्सी डिज़ाइन और बेज़ल-लेस डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसमें पंच-होल कैमरा का देखने को नहीं मिल रहा है, जिसका मतलब है कि यह एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होगा. इसमें एक एक टॉगल है जो गेम मोड पर स्विच करता है और अलर्ट स्लाइडर के रूप में भी काम करेगा. बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें दो शोल्डर ट्रिगर दिए गए हैं. RedMagic 8S Pro का ट्रांसपेरेंट मॉडल बहुत कुछ नहीं दिखाता है लेकिन फोन में RGB सर्कल, चिपसेट और कूलिंग फैन देखने को मिल सकता है. इसमें यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक फोन के नीचे स्थित हैं.
नूबिया रेडमैजिक 8एस प्रो AnTuTu स्कोर
RedMagic 8S Pro को बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर भी देखा गया था. यहां इसने 17,04,020 का शानदार स्कोर हासिल किया. परिणाम RedMagic 8S Pro के लिए हैं जो 3.36GHz पर ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर चलता है, और 16GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पैक किया गया है. RedMagic 8S Pro को लगभग RedMagic 8 Pro के समान ही पेश करने की बात कही गई है. स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 लीडिंग वर्जन के साथ 3.36GHz की क्लॉक स्पीड के साथ लॉन्च करने की पुष्टि की गई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us