scorecardresearch

OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा Jio 5G सपोर्ट, 10R, 10T और 10 Pro फोन को ऐसे करें अपडेट

Reliance Jio 5G: लेटेस्ट अपडेट के ज़रिए आप अपने OnePlus 10T, OnePlus 10 Pro और OnePlus 10R स्मार्टफोन पर Jio 5G सपोर्ट को इनेबल कर सकते हैं.

Reliance Jio 5G: लेटेस्ट अपडेट के ज़रिए आप अपने OnePlus 10T, OnePlus 10 Pro और OnePlus 10R स्मार्टफोन पर Jio 5G सपोर्ट को इनेबल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
OnePlus 10 series

अगर आप OnePlus के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

अगर आप OnePlus के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. OnePlus 10R, OnePlus 10T और OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन यूजर्स को आने वाले दिनों में जल्द ही Reliance Jio 5G सपोर्ट मिलेगा. बता दें कि रिलायंस जियो 5जी पांच शहरों में उपलब्ध है. वनप्लस भारत में OnePlus 10 सीरीज के लिए Jio 5G सपोर्ट रोल आउट कर रहा है. लेटेस्ट अपडेट के ज़रिए आप अपने OnePlus 10T, OnePlus 10 Pro और OnePlus 10R स्मार्टफोन पर Jio 5G सपोर्ट को इनेबल कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Brezza CNG वैरिएंट की जानकारी लीक, अगले महीने होगी लॉन्च, क्या है खास?

धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए किया जाएगा रोल आउट

Advertisment

OnePlus 10 सीरीज के फोन सबसे पहले Reliance Jio 5G के लिए सपोर्ट पाने वाले हैं. भारत-स्पेसिफिक अपडेट 5G को लागू करने पर फोकस्ड है, और स्मार्टफोन को अलग-अलग चेंजलॉग के साथ OTA अपडेट प्राप्त होगा. OnePlus 10T स्मार्टफोन में OTA अपडेट अक्टूबर सिक्योरिटी पैच लाता है. इस अपडेट के ज़रिए स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस में सुधार होता है. यह वाई-फाई स्टेबिलिटी को भी बेहतर करता है, ओवरऑल नेटवर्क एक्सपीरियंस में सुधार करता है और स्क्रीन डिस्प्ले इफेक्ट को ऑप्टिमाइज करता है.

OnePlus 10 Pro और OnePlus 10T स्मार्टफोन को अक्टूबर 2022 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलेगा, वहीं OnePlus 10R को सितंबर 2022 का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. कंपनी ने कहा कि आने वाले दिनों में अपडेट को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, इसलिए आपके डिवाइस के लिए इसे उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है.

Top 5 upcoming CNG cars in India in 2022: ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं? Brezza, Carens समेत ये हैं ऑप्शन

अपने स्मार्टफोन को ऐसे करें अपडेट

अपने OnePlus 10R, OnePlus 10 Pro या OnePlus 10T को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के लिए अपने फोन पर सेटिंग पर जाएं. इसके बाद, 'सिस्टम अपडेट' पर जाएं और अपने डिवाइस के अपडेट को चेक करें. वहां से, लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

Oneplus Technology News Technology 5g