scorecardresearch

OnePlus 10R Prime Blue Edition की बिक्री 22 सितंबर से शुरू, जानिए कीमत समेत तमाम डिटेल

OnePlus 10R Prime Blue Edition स्मार्टफोन के 8GB+128GB वैरिएंट को अमेजन से केवल 32,999 रूपये में खरीदा जा सकेगा.

OnePlus 10R Prime Blue Edition स्मार्टफोन के 8GB+128GB वैरिएंट को अमेजन से केवल 32,999 रूपये में खरीदा जा सकेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
oneplus new smartphone

OnePlus 10R Prime Blue Edition स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है.

OnePlus 10R Prime Blue Edition : वन प्लस (OnePlus)  ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10R Prime Blue Edition की कीमत का एलान कर दिया है. इस फोन 8GB+128GB वैरिएंट को अमेजन (Amazon) प्लेटफार्म से केवल 32,999 रूपये में खरीदा जा सकेगा. भारत में आज से OnePlus के नए स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. अमेजन वेबसाइट पर विजिट कर प्री-बुकिंग आसानी से किया जा सकता है. इस नए फोन की बिक्री 22 सितंबर 2022 से शुरू होगी. वनप्लस के इस नए फोन की खरीदारी पर अमेज़न अपने ग्राहकों को 3 महीने का प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है.

Vivo V25 15 सितंबर को होगा लॉन्च, V25 Pro की तरह मिलेगा कलर चेंजिंग बैकपैनल और 50MP का सेल्फी कैमरा

ऐसे कर सकेंगे प्री-बुकिंग और बिक्री डेट

Advertisment

OnePlus 10R Prime Blue Edition की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. आप अभी Amazon की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको टोकन खरीदना होगा.  प्री-बुकिंग टोकन की कीमत 999 रुपये है. इसका भुगतान कर आप OnePlus 10R Prime Blue Edition स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 22 सितंबर कर सकते हैं. इसके बाद फोन की बिक्री शुरु होगी. प्री-बुकिंग टोकन की खरीदारी करने के बाद अगर आप 22 सितंबर, 12:00 AM से 24 सितंबर, 12:00 AM के बीच OnePlus 10R Prime Blue Edition स्मार्टफोन की खरीदारी पूरी करते हैं, तो इस टोकन के लिए जमा किया गया पैसा Amazon Pay बैलेंस के रूप में वापस क्रेडिट कर दिया जाएगा.

Amazon Great Indian Festival Sell: 40 हजार से कम में मिलेगा Apple iPhone 12, Samsung, OnePlus और Realme पर भी भारी डिस्काउंट

स्पेसिफिकेशन और फीचर

OnePlus 10R Prime Blue Edition स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.7-inch है. अमेजन वेबसाइट के मुताबिक इस फोन में 1080 पिक्सेल के रिजॉल्यूशन वाला IRIS डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है. इसमें HDR10+ का सपोर्ट है. फोन में होल पंच कट ऑउट (hole punch cut-out) और कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) का प्रोटेक्शन दिया गया है. बॉयोमेट्रिक की मदद से फोन अनलॉक किया जा सकता है. इसके लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर (in-display fingerprint reader) भी दिया गया है.

बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max का प्रॉसेसर है. OnePlus 10R Prime Blue Edition फोन 8GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS3.1 स्टोरेज से लैस है. इसमें आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये फोन काफी बेहतर है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, 8MPअल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो शूटर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Oneplus Technology News Smartphones Smartphone Buying Guide