scorecardresearch

OnePlus 10T से 3 अगस्त को उठेगा पर्दा, 50MP कैमरे के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद

OnePlus 10T स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन शामिल हैं.

OnePlus 10T स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
OnePlus10T

OnePlus भारत में अपने 2022 के सेकंड ग्लोबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T को 3 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी में है.

OnePlus 10T: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus भारत में अपने 2022 के सेकंड ग्लोबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T को 3 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसी फोन को चीन में OnePlus Ace Pro के नाम से लॉन्च किए जाने की संभावना है. साल 2020 में OnePlus 8T के लॉन्च के बाद से T- Series में आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है. कई रिपोर्ट्स में दावा है कि OnePlus 10T बेंचमार्किंग साइट AnTuTu पर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला पहला ऐंड्रॉयड फोन है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप होने की उम्मीद है.

इसमें फास्ट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कुछ बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में कौन सी खूबियां हो सकती हैं. सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं बल्कि वनप्लस ने OnePlus 10T के पूरे डिजाइन का खुलासा किया है. इस फोन में ग्लास बैक होगा और यह दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा. इसमें कोई अलर्ट स्लाइडर नहीं होगा.

Advertisment

Bank of Baroda ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा ज्यादा रिटर्न, चेक लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

OnePlus 10T: होंगे ये बेहतरीन फीचर्स

  • डिज़ाइन- OnePlus 10T दो कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन शामिल हैं. वनप्लस पिछले हिस्से पर ग्लास का इस्तेमाल कर रहा है. बाहरी फ्रेम प्लास्टिक से बना लगता है. बता दें कि वनप्लस 10 प्रो में मेटल फ्रेम है.
  • डिस्प्ले- OnePlus 10T में 6.7-इंच की फास्ट 120Hz डिस्प्ले होगी. यह AMOLED और 1080p रेजोल्यूशन वाला होना चाहिए. पैनल फ्लैट होगा, वनप्लस 10 प्रो की तरह घुमावदार नहीं. फोन में सेंटर में पंच होल कटआउट होगा
  • प्रोसेसर- यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप से लैस होगा.
  • RAM, स्टोरेज- OnePlus ने पुष्टि की है कि OnePlus 10T 16GB तक फास्ट LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 16GB तक रैम विकल्प मिल सकता है.
  • सॉफ्टवेयर- स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12 के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. हैंडसेट में 4660mAh की बैटरी मिलेगी जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
  • कैमरा - वनप्लस 10टी स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ/मैक्रो सेंसर के साथ आ सकता है. डिवाइस का वज़न 203.5 ग्राम हो सकता है जबकि मोटाई 8.75 मिलीमीटर होगी.
Oneplus Smartphones