/financial-express-hindi/media/post_banners/7SlCU9Xc6mxzlXtaSuru.jpg)
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी OnePlus ने आज ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में OnePlus 10T 5G को लॉन्च कर दिया है.
OnePlus 10T launched in India: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी OnePlus ने आज ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में OnePlus 10T 5G को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिप और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. भारत में OnePlus 10T की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है. OnePlus 10T स्मार्टफोन OnePlus 8T के बाद से कंपनी का पहला T-सीरीज फोन है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या खास है.
Oppo A77 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
OnePlus 10T: भारत में कीमत और उपलब्धता
OnePlus 10T के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्जन को आप 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न की कीमत 59,999 रुपये है. 8GB/128GB और 12GB/256GB वनप्लस 10T मॉडल OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, Amazon, OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे. प्री-ऑर्डर 3 अगस्त को रात 9 बजे से ही शुरू हो जाएंगे और बिक्री 6 अगस्त से शुरू हो जाएगी. ICICI बैंक और SBI बैंक कार्ड से फोन खरीदने वाले यूजर्स को 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Flipkart Big Saving Days Sale: 6 अगस्त से होगी शुरू, इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिलेगा 75% तक डिस्काउंट
OnePlus 10T: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- OnePlus 10T का डिज़ाइन काफी हद तक OnePlus 10 Pro से मिलता-जुलता है. इसमें एक ग्लास सैंडविच डिज़ाइन है जो एक प्लास्टिक फ्रेम से एक साथ जुड़ा हुआ है. यह दो कलर ऑप्शन में आएगा- मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन. OnePlus 10T में ग्लास बैक दिया गया है जिसमें कंपनी आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का इस्तेमाल करती है.
- फोन का डाइमेंशन 163mm×75.37mm×8.75mm है और इसका वजन 203.5 ग्राम है. इसकी तुलना में, वनप्लस 10 प्रो 8.55 मिमी मोटाई के साथ लगभग 200.5 ग्राम था.
- OnePlus 10T में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले (2412 x 1080) है, जिसकी मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह 120 हर्ट्ज़, 90 हर्ट्ज़ और 60 हर्ट्ज़ पर एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह AMOLED स्क्रीन है जिसमें HDR10+ सपोर्ट है.
- इसमें नया स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है, जिसे पिछले स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 की तुलना में बेहतर माना जाता है. इस बार फोन 8GB रैम, 12GB रैम से शुरू होता है और 16GB रैम तक जाता है.
- कैमरे की बात करें तो पीछे के कैमरा सेटअप में OIS और EIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर दिया गया है. इसमें 119.9-डिग्री फील्ड के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट कैमरा 16MP का है. कैमरा 30 एफपीएस/60 एफपीएस पर अधिकतम 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. स्लो मोशन वीडियो 1080p पर 240 fps पर और 720p पर 480 fps पर सपोर्ट करता है.
- फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है. यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है. टाइप-सी पोर्ट स्टैंडर्ड टाइप-सी ईयरफोन को भी सपोर्ट करेगा. फोन में डुअल नैनो-सिम स्लॉट है.
- इसमें 4,800mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि इस फास्ट चार्जर से आप 19 मिनट में 1-100% तक फुल चार्ज कर सकते हैं. यह नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट और डॉल्बी एटमॉस के साथ भी आता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us