scorecardresearch

OnePlus 11 से लेकर Realme कोकाकोला एडिशन तक, इस हफ्ते देश में लॉन्च हुए 5 बेहतरीन फोन

Five New Smartphones Launched in India This week : देश में बीते सात दिनों में लॉन्च किए गए 5 नए स्मार्टफोन के डिटेल यहां बताए गए हैं.

Five New Smartphones Launched in India This week : देश में बीते सात दिनों में लॉन्च किए गए 5 नए स्मार्टफोन के डिटेल यहां बताए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
oneplus-11

OnePlus 11 भारत में लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस सबसे सस्ता फोन है. (Image credit: Anuj Bhatia / Indian Express)

OnePlus 11 to Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Launched in This Week: वनप्लस, पोको, रियलमी जैसी तमाम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने इस बीच अपने बेहतरीन हैंडसेट देश में लॉन्च किए. दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों हफ्तेभर में एंट्री लेवल फोन से लेकर प्रीमियम हाई एंड डिवाइस तक फोन लॉन्च किए. जिनमें दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस वनप्लस 11 जैसे प्रीमियम हाई-एंड डिवाइस भी शामिल रहे. इस बीच कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका-कोला की साझेदारी से रियलमी ने बजट रेंज फोन का कोकाकोला एडिशन भी बाजार में उतारा. देश में बीते सात दिनों में लॉन्च किए गए 5 नए स्मार्टफोन के बारे में आप यहां देख सकते हैं.

OnePlus 11

इस हफ्ते वनप्लस ने अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च किया. नए फोन की कीमत 56,999 रुपये से शुरू है. इस कीमत रेंज में लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस वनप्लस 11 हैंडसेट देश में उपलब्ध सबसे किफायती स्मार्टफोन बन गया है. नए फोन में थर्ड-जेनरेशन Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 32 MP टेलिफोटो लेंस शामिल है. नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन लगा है. OnePlus 10 Pro से तुलना करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नही हैं. वनप्लस के इस खास फोन में 4 साल तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट दिया गया है. फिलहाल फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

Advertisment

राजेंद्र विश्वनाथ बने बिहार के नए राज्यपाल, फागू चौहान भेजे गए मेघालय, कुल 13 राज्यों के बदले गवर्नर

OnePlus 11R

OnePlus 11R फोन लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट से लैस है. इस किफायती हैंडसेट के बेस मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है. बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस नए डिवाइस में FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. लेटेस्ट फोन में Hasselblad ब्रैंडिंग नहीं मिलती है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. OnePlus 11 की तरह वनप्लस 11R में भी 4 साल तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट यानी Android 17 तक का अपडेट मिलेगा. फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 100W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. कंपनी ने अपने प्रीमियम फोन OnePlus 11 की तरह इसमें में भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया है.

Poco X5 Pro

Poco X5 Pro फोन Snapdragon 778G SoC चिपसेट से लैस है. बेहतर परफॉर्मेंस वाले इस नए फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ OLED स्क्रीन लगा है. Redmi Note 12 Pro फोन के स्पीड एडिशन से मिलते-जुलते फीचर्स Poco X5 Pro हैंडसेट में दिए गए हैं. बता दें अभी तक Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन को केवल चीन के बाजार में ही पेश किया गया है.

Infinix Zero 5G 2023

इस हफ्ते देश में लॉन्च किए गए फोन में Infinix Zero 5G भी है. Dimensity 920 SoC चिपसेट के साथ आने वाला यह किफायती 5G कनेक्टिविटी वाला हैंडसेट है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. कंपनी ने इस सीरीज में अपना एक और स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 Turbo लॉन्च किया है. जिसमें Mediatek Dimensity 1080 SoC प्रोसेसर लगा है. दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इनफिनिक्स के ये फोन Android 12 पर आधारित खास XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition

Realme 10 Pro 5G फोन के कोकाकोला एडिशन की कीमत भारत में 20,999 रुपये है. ये हैंडसेट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है. कोका-कोला ब्रांड की साझेदारी के चलते इस फोन के बैक कवर में कोका को लोगो, और सॉफ्टवेयर समेत तमाम डिवाइन में ब्रांड का असर देखने को मिलेगा. सिमकार्ड रिमूवल टूल कोका-कोला बोतल कैप स्टाइल में मिलेगा. कंपनी करीब 6,000 फोन कोकाकोला एडिशन की बेचने की तैयारी में हैं. नए हैंडसेट की डिस्प्ले साइज 6.72 इंच है. LCD डिस्प्ले वाले फोन का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें 240Hz का टच सैपंलिंग भी है. बेहतर परफार्मेंश के लिए नए फोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है. फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Realme 10 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेंसर शामिल है. वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए नए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

Realme Oneplus