scorecardresearch

OnePlus 8 सीरीज 14 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानें कितनी रह सकती है कीमत

OnePlus 8 सीरीज को आधिकारिक तौर पर 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 8 सीरीज को आधिकारिक तौर पर 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
OnePlus 8 series to be launched on 14 april know expected price and features

OnePlus 8 सीरीज को आधिकारिक तौर पर 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.(Image: Weibo)

OnePlus 8 series to be launched on 14 april know expected price and features OnePlus 8 सीरीज को आधिकारिक तौर पर 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.(Image: Weibo)

OnePlus 8 सीरीज को आधिकारिक तौर पर 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले, 30W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी मौजूद होगी. वनप्लस 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं. OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 के दो वेरिएंट में आने की खबर है जो 8GB/128GB और 12GB/256GB हैं. OnePlus 8 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 929 यूरो (लगभग 77,000 रुपये) और टॉप एंड मॉडल की कीमत 1.019 यूरो (लगभग 84,500) रुपये बताई जा रही है.

Advertisment

OnePlus 8 के बेस वेरिएंट की कीमत 729 यूरो (लगभग 60,500 रुपये) और टॉप एंड मॉडल की कीमत 829 यूरो (लगभग 69,900 रुपये) हो सकती है. दोनों फोन की बिक्री 30 अप्रैल से यूरोप में शुरू की जा सकती है.

OnePlus 8 Pro के संभावित फीचर्स

OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच का QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की खबर है. इसके साथ फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और HDR10+ सपोर्ट हो सकता है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज को कन्फर्म किया गया है. फोन में एंड्रॉयड 10 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस सॉफ्टवेयर और 4,510mAh की बैटरी होने की खबरें हैं. इसके अलावा 30W फास्ट चार्जिंग को कंपनी ने कंफर्म किया है.

इस स्मार्टफोन में दो 48 मेगापिक्सल के कैमरों के साथ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. ऐसा भी माना जा रहा है कि OnePlus 8 Pro कंपनी की ओर से पहला IP रेटिंग पाने वाला फोन होगा.

ब्रिटेन में जलाए जा रहे हैं मोबाइल टावर, 5G टेक्नोलॉजी से कोरोना फैलने की अफवाहें

OnePlus 8 के संभावित फीचर्स

दूसरी तरफ, OnePlus 8 में 6.55 इंच की 1080p+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया हो सकता है. स्मार्टफोन के बैक में तीन कैमरा दिए जा सकते हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा बताया जा रहा है. फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. इसमें IP रेटिंग नहीं होगी. प्रोसेसर इसमें भी OnePlus 8 Pro के समान बताया जा रहा है.

Oneplus