scorecardresearch

OnePlus 8 Vs iPhone 11 Vs Samsung Galaxy S20: किस प्रीमियम स्मार्टफोन में कितना दम; कीमत, फीचर्स और कैमरे में कौन किस पर भारी

OnePlus 8 का मुकाबला दूसरे प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन्स iPhone 11 और Samsung Galaxy S20 से रहेगा.

OnePlus 8 का मुकाबला दूसरे प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन्स iPhone 11 और Samsung Galaxy S20 से रहेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
OnePlus 8 Vs iPhone 11 Vs Samsung Galaxy S20 which premium smartphone is best comparison on basis of price camera features

OnePlus 8 का मुकाबला दूसरे प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन्स iPhone 11 और Samsung Galaxy S20 से रहेगा.

OnePlus 8 Vs iPhone 11 Vs Samsung Galaxy S20 which premium smartphone is best comparison on basis of price camera features OnePlus 8 का मुकाबला दूसरे प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन्स iPhone 11 और Samsung Galaxy S20 से रहेगा.

वनप्लस ने अपनी OnePlus 8 सीरीज मंगलवार को लॉन्च की. इसमें दो लेटेस्ट स्मार्टफोन्स OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 लॉन्च किए गए हैं. ये दोनों नए वनप्लस फोन्स 5G को सपोर्ट करते हैं. दोनों फोन्स में 12GB की रैम मौजूद है. बाजार में OnePlus 8 का मुकाबला दूसरे प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन्स iPhone 11 और Samsung Galaxy S20 से रहेगा. आइए इन तीनों प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरे के मामले में तुलना करते हैं.

कीमत

Advertisment

OnePlus 8 की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर (लगभग 53,200 रुपये) इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर (लगभग 60,800 रुपये) रखी गई है.

एप्पल ने iPhone 11 को 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत में 64GB वेरिएंट के लिए लॉन्च किया था. इसके 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत क्रमश: 69,900 रुपये और 79,900 रुपये है.

Samsung Galaxy S20 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ एकमात्र वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है.

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 8 डुअल सिम फोन है जिसमें 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले और 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है. स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर के साथ 8GB और 12GB की रैम है. यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है जिन्हें नहीं बढ़ाया जा सकता. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. फोन 160.2×72.9×8.0mm और 180 ग्राम वजन के साथ आता है.

iPhone 11 में 6.1-इंच का डिस्प्ले 1792×828 पिक्सल के साथ मौजूद है. यह LCD IPS डिस्प्ले है. कंपनी ने स्मार्टफोन में iOS 13 दिया है. यह A13 बायोनिक चिप थर्ड जनेरेशन प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है. फोन 64GB, 125GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसमें डुअल सिम: नैनो सिम और ईसिम का ऑप्शन भी है. एप्पल अपने आईफोन मॉडल की बैटरी के बारे में कभी भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं देती है.

सैमसंग गैलेक्सी S20 में 6.2 इंच का इनफिनिटी O डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है.फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और आपके क्षेत्र और मॉडल के आधार पर सैमसंग Exynos 990 SoC प्रोसेसर या क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर होगा. Galaxy S20 में 8GB या 12GB की रैम और 128GB का स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा 4,000mAh की बैटरी के लिए फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 भी दिया गया है.

OnePlus 8 सीरीज लॉन्च, दोनों स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट; जानें कीमत और फीचर्स

कैमरा

OnePlus 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

iPhone 11 में दो रियर कैमरा मौजूद हैं. ये दोनों कैमरे 12- 12 मेगापिक्सल के हैं. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

सैमसंग गैलेक्सी S20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Samsung Galaxy Oneplus Apple Iphone