/financial-express-hindi/media/post_banners/QoCyrmJZ1ha80acf16ne.jpg)
OnePlus Ace 2 Pro or Redmi K60 Ultra: क्या आप सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की दावा करने वाली इन कंपनियों पर कर रहे हैं विचार?
OnePlus Ace 2 Pro or Redmi K60 Ultra: वनप्लस ऐस 2 प्रो और रेडमी K60 अल्ट्रा दो अलग-अलग फोन हैं लेकिन दोनों का लक्ष्य समान है. इन सेट्स के जरिये दोनों कंपनियां मेनस्ट्रीम कीमतों पर बेस्ट क्वालिटी और फीचर्स प्रदान करना चाह रही हैं. 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आने वाले ये दुनिया के पहले फोन हैं. इनमें क्वालकॉम और मीडियाटेक के टॉप-शेल्फ चिप्स और शानदार फास्ट चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. क्या आप सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की दावा करने वाली इन कंपनियों पर कर रहे हैं विचार? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं कि वनप्लस ऐस 2 प्रो और रेडमी K60 अल्ट्रा में से कौन है बेहतर और किसपर लगाए दाव.
डिस्प्ले और प्रोसेसर
Redmi K60 Ultra में 12-बिट 6.67-इंच 1.5K (2712x1220p) OLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,600nits की पीक ब्राइटनेस है. Xiaomi फोन के अंदर एक कस्टम X7 चिप का उपयोग कर रहा है जो कुछ 30 गेम में 144 FPS की नेटिव फ्रेम रेट प्राप्त करने में मदद करता है. पैनल HDR10+ और डॉल्बी विज़न कंटेंट को प्लेबैक कर सकता है. वनप्लस ऐस 2 प्रो में 10-बिट 6.74-इंच 1.5K (2772 x 1240p) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600nits की पीक ब्राइटनेस देता है. प्रोसेसर की बात करें तो Redmi K60 Ultra डाइमेंशन 9200 प्लस द्वारा पावर्ड है. वनप्लस ऐस 2 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 है. दोनों फोन 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं.
कैमरा, बैटरी और चार्जिंग
Redmi K60 Ultra में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 54MP मुख्य, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो का कॉम्बिनेशन है. फ्रंट में इसमें 20MP का कैमरा है. वनप्लस ऐस 2 प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 50MP मुख्य, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो का कॉम्बिनेशन है. फ्रंट में इसमें 16MP का कैमरा है. बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Redmi K60 Ultra में 5,000mAh की बैटरी है और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वनप्लस ऐस 2 में 5,000mAh की बैटरी है और यह 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कीमतें
चीन में वनप्लस ऐस 2 प्रो की कीमत CNY 2,999 से शुरू होती है जो लगभग 34,600 रुपये है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एडिशन के लिए है. वनप्लस ऐस 2 प्रो को 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश करेगा. इससे खरीदारों को CNY 3,999 (लगभग 45,600 रुपये) चुकानी पड़ेगी. Redmi K60 Ultra की कीमत 12GB/256GB के लिए CNY 2,599 (लगभग 29,550 रुपये) से शुरू होती है, जो 24GB/1TB के लिए CNY 3,599 (लगभग 41,300 रुपये) तक जाती है.