scorecardresearch

OnePlus Nord CE 2 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत समेत तमाम जरूरी डिटेल

OnePlus का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिप, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 65W "SuperVOOC" फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

OnePlus का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिप, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 65W "SuperVOOC" फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
OnePlus Nord CE 2 5G with 65W SuperVOOC fast charging launched in India: Price and features

OnePlus ने आज अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च किया है.

OnePlus Nord CE 2 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने आज अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च किया है. वनप्लस का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिप, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 65W "SuperVOOC" फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. भारत में OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है. मूल रूप से यह स्मार्टफोन Oppo Reno 7 5G जैसा है, लेकिन उसके मुकाबले सस्ता है. Nord CE 2 5G के साथ ही वनप्लस ने वाई-सीरीज के बैनर तले दो नए बजट स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए हैं. ये दो स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge हैं.

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; देखिए कीमत, फीचर्स और उपलब्धता समेत हर जरूरी डिटेल

OnePlus Nord CE 2 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

Advertisment

Nord CE 2 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वैरिएंट आपको 24,999 रुपये में मिल जाएगा. फोन की बिक्री 22 फरवरी से अमेज़न इंडिया, वनप्लस स्टोर और ऐप और रिटेल पार्टनर स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी.

Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G लॉन्च, शानदार कैमरे के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, चेक करें डिटेल

OnePlus Nord CE 2 5G के फीचर्स

  • Nord CE 2 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट (180Hz टच सैंपलिंग) और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.4-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले है. पैनल HDR10+ प्लेबैक को सपोर्ट करता है और इसमें होल पंच कट-आउट है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी है.
  • यह स्मार्टफोन एक मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिप के साथ आता है जिसे 8GRAM तक और 128GB तक UFS2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है और यह एक्सपेंडेबल भी है.
  • इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जिसमें 65W फास्ट SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है. इसके अलावा, इस फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है.
  • फोटोग्राफी के लिए, इस फोन में 64MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
  • Nord CE 2 5G में एक नया डिज़ाइन है और यह OxygenOS सॉफ़्टवेयर (एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वर्ज़न 11.3) पर चलता है.
Oneplus One Technology News Oneplus Technology Smartphones