/financial-express-hindi/media/post_banners/ZNAMKNgAzjSjtc90OLVR.jpg)
OnePlus Nord को लॉन्च कर दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zuff4p2tYqn8QV8Jd6BN.jpg)
OnePlus Nord Launched in India: OnePlus Nord को लॉन्च कर दिया गया है. नए फोन को कंपनी ने अपनी किफायती स्मार्टफोन की प्रोडक्ट लाइन में पहला फोन बताया है. फोन में बैक पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है. फोन के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं. फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है.
कीमत
OnePlus Nord की भारत में शुरुआती कीमत 24,999 रुपये इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
फोन को भारत में अमेजन और OnePlus.in के लिए खरीदा जा सकता है. हालांकि, शुरुआत में केवल 8GB रैम और 12GB वेरिएंट पेश किए जाएंगे. 6GB + 64GB वर्जन सितंबर में आएगा.
कैमरा
OnePlus Nord में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.75 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.25 अपर्चर के लेंस के साथ है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. दोनों f/2.4 अपर्चर के साथ हैं.
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए OnePlus Nord में फ्रंट पर डुअल सेल्फी फ्रंट कैमरा है. इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.45 लेंस के साथ और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.45 लेंस के साथ मौजूद है.
Reliance Jio ने बंद किए अपने दो सस्ते प्रीपेड प्लान, अब नहीं मिलेंगे ये बेनेफिट्स
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लूड AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 के अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग ग्लास 5 और कई फीचर्स भी हैं. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर है. फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से नहीं बढ़ाया जा सकता.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मौजूद है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. स्मार्टफोन में 4,115mAh की बैटरी है जो Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. फोन 158.3x73.3x8.2mm और 184 ग्राम वजन के साथ आता है.