scorecardresearch

OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन आधिकारिक लॉन्च से पहले ही Flipkart पर उपलब्ध, कीमत सिर्फ 14799 रुपये, चेक डिटेल

OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर14,799 रुपये है. हालांकि आधिकारिक तौर कंपनी ने भारतीय मार्केट में अभी तक इस फोन को लॉन्च नहीं किया है.

OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर14,799 रुपये है. हालांकि आधिकारिक तौर कंपनी ने भारतीय मार्केट में अभी तक इस फोन को लॉन्च नहीं किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
oneplus-nord-n20se

OnePlus Nord N20SE फोन को अमेरिका में लॉन्च की जा चुकी है. (IE)

वनप्लस (OnePlus) के ज्यादातर स्मार्टफोन अमेजन इंडिया (Amazon India) की एक्स्लूसिव लिस्टिंग में शामिल किए जाते रहे हैं. कंपनी के बेहद किफायती OnePlus Nord सीरीज के स्मार्टफोन को भी ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया. हालांकि भारत में आधिकारिक तौर पर OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया गया है. बावजूद इसके ये फोन अब ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिकार्ट (Flipkart) की लिस्टिंग में नजर आ रही है. वनप्लस का ये फोन अमेजन की वेबसाइट पर लिस्ट की गई थी लेकिन अब हटा ली गई है.

कीमत समेत तमाम जरूरी डिटेल

यहां एक बात का खास ख्याल रखना है कि फोन की गई लिस्टिंग आधिकारिक नहीं हैं. मतलब ये कि भारत में वनप्लस का नया हैंडसेट फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है. फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक वनप्लस के Nord N20SE फोन की कीमत 14,799 रुपये है. ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिस्टिंग से हटाए जाने से पहले OnePlus Nord N20 SE फोन को अमेज़न पर 14,799 रुपये में भी लिस्ट किया गया था. फिलहाल भारत में वनप्लस ने अपने Nord N सीरीज का कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी अपने इस फोन को अमेरिकी बाजारों में लॉन्च कर चुकी है. वहां के बाजार में फोन की कीमत 178.49 डॉलर है. गूगल फाइनेंस के मुताबिक 22 सितंबर 2022 को भारतीय करेंसी में 178.49 डॉलर की कीमत करीब 14574 रुपये के बराबर है.

Advertisment

Upcoming IPO: Protean eGov टेक्नोलॉजीज और Balaji स्पेशियलिटी केमिकल्स के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल

फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड OnePlus Nord N20 SE में मिलेगा ये फीचर

फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक OnePlus Nord N20SE एक हैंडसेट एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. जिसमें Mediatek Helio G35 प्रोसेसर लगा होगा. वनप्लस के इस नए फोन में 4G टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा. वनप्लस के नए फोन की डिस्प्ले साइज 6.56 इंच है. HD+ 720 पिक्सल वाले डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 60Hz होगा. फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो वनप्लस के नए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और इसमें 2MP  का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये कैमरा HD वीडियो रिकार्डिंग करने में सक्षम है.

Nykaa के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अरविंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, कंपनी की ग्रोथ में रही है अहम भूमिका

फोन में 5,000 mAh  की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W SuperVOOC फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक फोन के साथ पैकेजिंग बॉक्स में फॉस्ट चार्जर भी मिलेगा.वनप्लस का नया एंट्री लेवल हैंडसेट 4GB RAM और 64GB इंटर्नल स्टोरेज से लैस होगा. Nord N20SE स्मार्टफोन के स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा. इस नए हैंडसेट में डुअल नैनो सिमकार्ड स्लॉट का सपोर्ट होगा. कनेक्टिविटी के लिहाज से देखा जाए तो 4G नेटवर्क से लैस Nord N20SE फोन में डुअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5 लगा होगा. वनप्लस का Nord N20SE हैंडसेट बेहतरीन OxygenOS 12 के साथ Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. आमतौर पर वनप्लस के फोन में 2 से 3 सॉफ्टवेयर अपडेट ऑफर किए जाते हैं लेकिन Nord N20SE को केवल एक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस के नए फोन में OxygenOS 13 के साथ Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिल सकता है.

Oneplus Smartphones