scorecardresearch

OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord N300 5G लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल

OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord N300 5G की कीमत अमेरिकी बाजार में 228 डॉलर से शुरू है.

OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord N300 5G की कीमत अमेरिकी बाजार में 228 डॉलर से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
One Plus Nord N300 5G

वन प्लस ने बजट रेंज का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord N300 5G लॉन्च कर दिया है.

OnePlus Nord N300 5G Launched in US : वन प्लस (OnePlus) ने नॉर्ड सीरीज का अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord N300 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को अमेरीका में बजट सेगमेंट का ये स्मार्टफोन पेश किया है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.56 इंच है. HD+ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. पिछले साल लॉन्च किए गए N200 के 1080 पिक्सल स्क्रीन के मुकाबले लेटेस्ट N300 स्मार्टफोन में 720 पिक्सल का स्क्रीन है. इस नए फोन के फ्रंट कैमरे के पास वॉटर ड्रॉप स्टाइल लॉच टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल किया गया है.

स्मार्ट फोन की कीमत और उपलब्धता

बजट सेगमेंट में ये स्मार्टफोन सिंगल वैरिएंट है जिसमें 4GB RAM और 64GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है. वन प्लस का नया फोन दो कलर में उपलब्ध है- मिडनाइट (Midnight) और Jade. अमेरीकी बाजार में इसकी कीमत 228 डॉलर से शुरू है. खबर लिखे जाने तक 25 अक्टूबर 2022 को गूगल फाइनेंस के मुताबिक एक डॉलर की कीमत लगभग 82.76 है. इस हिसाब से भारतीय बाजार मे OnePlus Nord N300 5G के समान वैरिएंट की कीमत 18870 रुपये के आसपास से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अन्य देशों में Nord N300 5G के कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है. अमेरीकी बाजारों में 3 नवंबर से लेटेस्ट बजट सेगमेंट फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी.

Advertisment

WhatsApp Outage: भारत के कई शहरों में दो घंटे तक ठप रही व्हाट्सऐप की सर्विस, यूजर्स को मैसेज भेजने में हुई परेशानी

OnePlus Nord N300 5G स्मार्टफोन में ये है फीचर

वन प्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord N300 5G की डिस्प्ले साइज 6.56 इंच है. नॉर्ड सीरीज के नए फोन में HD+ डिस्प्ले है. जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. OnePlus Nord N300 5G फोन MediaTek Dimensity 810 चिपसेट से लैस है. फोन में 4GB RAM और 64GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है. फोटोग्राफी के लिहाज वन प्लस का लेटेस्ट बजट फोन काफी शानदार है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है. फोन ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. वन प्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिग का सपोर्ट है.

(Article : Abhinav Anand)

Oneplus Technology News Smartphones