scorecardresearch

OnePlus Nord और Nord CE स्मार्टफोन में भी मिलेगा Jio 5G सपोर्ट, लेकिन करना होगा सॉफ्टवेयर अपग्रेड, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

OnePlus: इस सॉफ्टवेयर अपग्रेड को शुरुआत में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. यह धीरे-धीरे रोल आउट होगा और कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स इसका फायदा उठा सकेंगे.

OnePlus: इस सॉफ्टवेयर अपग्रेड को शुरुआत में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. यह धीरे-धीरे रोल आउट होगा और कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स इसका फायदा उठा सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
OnePlus Nord, Nord CE

OnePlus ने OnePlus Nord और OnePlus Nord CE स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड को रोल आउट करना शुरू कर दिया है.

OnePlus ने OnePlus Nord और OnePlus Nord CE स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अपडेट के तहत, इन स्मार्टफोन यूजर्स को भारत में Jio 5G सपोर्ट मिलेगा. OnePlus Nord CE स्मार्टफोन में OxygenOS C.08 को और OnePlus Nord में OxygenOS F.16 को अपडेट किया जाएगा. इस अपडेट में, Jio 5G सपोर्ट के अलावा अक्टूबर 2022 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच शामिल है. बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने OnePlus 10T, OnePlus 10 Pro और OnePlus 10R के लिए Jio 5G सपोर्ट इनेबल किया था. भारत में 5G सर्विसेज की शुरुआत एक अक्टूबर से हो गई है. देश भर के कुछ चुनिंदा शहरों में, Jio और Airtel ने वर्तमान में अपनी 5G नेटवर्क सेवा शुरू कर दी है.

वनप्लस कम्युनिटी साइट पर कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर अपग्रेड को रोल आउट करने की घोषणा की है. ट्वीट्स के मुताबिक, यह शुरुआत में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. यह धीरे-धीरे रोल आउट होगा और कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स इसका फायदा उठा सकेंगे.

Advertisment

T20 World Cup 2022 Semi Final: गुरुवार को होगा भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला, किसका पलड़ा भारी? कैसा है एडिलेड में मौसम?

सॉफ्टवेयर अपग्रेड के तहत मिलेंगे ये अपडेट

वनप्लस ने कम्युनिटी साइट पर इन अपग्रेड्स का उल्लेख किया है-

  • सिस्टम स्टेबिलिटी और फ्लुडिटी में इंप्रुवमेंट
  • Android सिक्योरिटी पैच का 2022.10 में अपडेट
  • Jio 5G नेटवर्क सपोर्ट

OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा Jio 5G सपोर्ट, 10R, 10T और 10 Pro फोन को ऐसे करें अपडेट

अपडेट करने का ये है तरीका

यहां हमने बताया है कि अगर आपके पास इनमें से कोई एक स्मार्टफोन है तो आप Nord और Nord CE को कैसे अपडेट कर सकते हैं. नए अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए अपने OnePlus Nord या OnePlus Nord CE के सेटिंग ऐप पर जाएं. About Device में टैप करके चेक करें कि अपडेट स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देता है या नहीं. अगर आपके डिवाइस के लिए अपडेट उपलब्ध है तो डाउनलोड बटन पर टैप करें. अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद अगर स्मार्टफोन में कोई समस्या आती है तो यूजर्स Google डायलर खोलकर और *#800# दर्ज करके बग की रिपोर्ट कर सकते हैं. यहां एक मेनू होगा जहां यूजर्स बग की रिपोर्ट कर सकते हैं.

Oneplus Smartphones