/financial-express-hindi/media/post_banners/TSvdXOZnWzFu2jLLs1U4.jpg)
आइए इन दोनों फोन्स की कीमत, फीचर्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kP32X8Btqd7Miv5FR7u3.jpg)
OnePlus Nord Vs Realme X3: OnePlus Nord लॉन्च हुआ है. नए फोन को कंपनी ने अपनी किफायती स्मार्टफोन की प्रोडक्ट लाइन में पहला फोन बताया है. फोन में बैक पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है. फोन के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं. भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला Realme X3 से रहेगा. आइए इन दोनों फोन्स की कीमत, फीचर्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.
कीमत
OnePlus Nord की भारत में शुरुआती कीमत 24,999 रुपये इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
दूसरी तरफ, Realme X3 की भारत में शुरुआती कीमत 24,999 रुपये 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है. फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 25,999 रुपये में मिल रहा है.
कैमरा
OnePlus Nord में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.75 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.25 अपर्चर के लेंस के साथ है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. दोनों f/2.4 अपर्चर के साथ हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए OnePlus Nord में फ्रंट पर डुअल सेल्फी फ्रंट कैमरा है. इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है.
Realme X3 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड OxygenOS ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लूड AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 के अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग ग्लास 5 और कई फीचर्स भी हैं. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर है. फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से नहीं बढ़ाया जा सकता.
स्मार्टफोन में 4,115mAh की बैटरी है जो Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.
दूसरी तरफ, Realme X3 एक डुअल-सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 मौजूद है. इसके अलावा फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है. डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल है. फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855+ SoC प्रोसेसर और 8GB तक रैम दी गई है. फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से नहीं बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 4,200mAh की बैटरी है जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.