/financial-express-hindi/media/post_banners/9aeinEwqymHXtIcCQShm.jpg)
OnePlus Open: वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के शुरुआती कीमत 1.55 लाख रुपये से कम हो सकती है. (Image: WinFuture)
OnePlus Open First foldable Phone launch on October 19: वनप्लस का फोल्डेबल फोन- वनप्लस ओपन (OnePlus Open) भारत में लॉन्च के लिए तैयार है. इसी गुरूवार 12 अक्टूबर को वनप्लस इंडिया ने अपने एक पोस्ट में बताया कि मुंबई में आयोजित लॉन्च इवेंट में गुरूवार 19 अक्टूबर को फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन लॉन्च होगा. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, अंदर और बाहर दोनों तरफ 120Hz AMOLED स्क्रीन और अलर्ट स्लाइडर मिलेगा.
कंपनी की ओर से अभी तक अपकमिंग हैंडसेट के दाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन की कीमतों को लेकर चर्चाएं तेज हैं. साथ ही सेल डेट को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. आइए अनुमानित कीमत और बिक्री की तारीख के बारे में और अधिक जानते हैं
You're invited to open the next chapter of OnePlus #OnePlusOpen#OpenForEverything
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 12, 2023
OnePlus Open: अनुमानित कीमत और सेल डेट
बताया जा रहा है कि वनप्लस ओपन की कीमत 1,39,999 रुपये हो सकती है. अमेरिकी बाजार में वनप्लस ओपन की कीमत लगभग 1,700 डॉलर है. इस हिसाब से भारत में फोल्डेबल फोन का दाम 1,41,523 रुपये के आसपास होगा. यह भी दावा किया जा रहा है कि वनप्लस ओपन की कीमत सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) हैंडसेट के शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये से कम होगी. सेल डेट पर भी कई तरह दावे किए जा रहे हैं. जिसमें से एक ये है कि वनप्लस ओपन 19 अक्टूबर को लॉन्च होने के लगभग एक हफ्ते बाद यानी 27 अक्टूबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
वनप्लस ओपन की इनर स्क्रीन साइज 7.82 इंच होगी. AMOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2440×2268 (2k) और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. ऑउटर स्क्रीन साइज 6.31 इंच हो सकती है. ऑउटर AMOLED पैनल का रिजॉल्यूशन 2484×1116 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो वनप्लस ओपन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 48MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 64MP 3x टेलीफोटो लेंस शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑउटर साइड 32MP और इनर साइड 20MP के कैमरे लगे होंगे.
वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन Android 13 आधारित Color OS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. बेहतर परफार्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया होगा. साथ ही फोन में Adreno 740 ग्राफिक्स देखने को मिलेगा. अपकमिंग फोन 16GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. नए फोल्डेबल फोन में 4,805mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 67W तक फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. इसमें अलर्ट स्लाइडर (Alert Slider) भी मिल सकता है. बताया जा रहा है कि वनप्लस ओपन ब्लैक, ग्रीन और गोल्ड कलर विकल्प में उपलब्ध होगा.