scorecardresearch

OnePlus Open: वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 हैंडसेट से कम है कीमत

OnePlus Open: वनप्लस ओपन के 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 1,39,999 रुपये है.

OnePlus Open: वनप्लस ओपन के 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 1,39,999 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Oneplus Open | OnePlus Foldable Phone

Oneplus Open: वनप्लस का यह लेटेस्ट फोन दो कलर विकल्प- Voyager Black और Emerald Dusk में मौजूद है.

OnePlus Open: वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन (OnePlus Open) को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसके 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है. नए फोन की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू है. फिलहाल ग्राहकों के पास इसके खरीद पर 14 हजार रुपये तक बचाने का मौका भी मिल रहा है. वनप्लस का यह लेटेस्ट फोन दो कलर विकल्प- Voyager Black और Emerald Dusk में मौजूद है.

Samsung Galaxy Z Fold 5 से कम है कीमत

वनप्लस का ये फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 फोल्डिंग फोन से कम कीमत में आता है. सैमसंग के इस हैंडसेट की कीमत भारत में 1,54,999 रुपये से शुरू है. ऐसे में लेटेस्ट फोल्डेबल फोन करीब 15000 रुपये तक सस्ता है. इस समय प्री-आर्डर पर मिल रहा 14 हजार रुपये तक बोनस वनप्लस ओपन को और भी किफायती बना देता है.

Advertisment

Also Read: PM Modi on Palestine : पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर की बात, कहा- इजरायल-फिलिस्तीन के मुद्दे पर अपने पुराने रुख पर कायम है भारत

OnePlus Open: उपलब्धता और सेविंग

वनप्लस ओपन सिंगल वैरिएंट में आता है जिसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है. नए हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर शुरू है. खरीदार कंपनी की आधिकारिक बेवसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वनप्लस ओपन की बिक्री 27 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगी. इस डिवाइस पर 8,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस के तहत बचा सकते हैं. इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड धारकों के लिए 5,000 रुपये तक की इंस्टेंट बैंक छूट भी मिल रही है. वनप्लस यूजर अतिरिक्त बोनस के तहत 1000 रुपये और बचा सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 31 अक्टूबर से फोन की डिलीवरी की जाएगी.

Samsung Galaxy Oneplus One Samsung