scorecardresearch

OnePlus Open vs Galaxy Z Fold 5: सैमसंग या वनप्लस, किसका फोल्डेबल फोन है बेहतर? डिस्प्ले, कैमरा, परफार्मेंस समेत ये फीचर देखकर करें फैसला

OnePlus Open के लॉन्च के साथ फोल्डेबल फोन के मार्केट में तेजी आ गई है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 3 मेन कैमरे और इनविजिबल क्रीज से लैस है. ऐसे में क्या ये सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को दक्कर दे पाएगा? आइए जानते हैं

OnePlus Open के लॉन्च के साथ फोल्डेबल फोन के मार्केट में तेजी आ गई है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 3 मेन कैमरे और इनविजिबल क्रीज से लैस है. ऐसे में क्या ये सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को दक्कर दे पाएगा? आइए जानते हैं

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
OnePlus Open vs Galaxy Z Fold 5

फोल्डेबल डिवाइस इस वक्त स्मार्टफोन बाजार में सबसे अधिक ट्रेंड में है.

OnePlus Open vs Galaxy Z Fold 5: फोल्डेबल डिवाइस इस वक्त स्मार्टफोन बाजार में सबसे अधिक ट्रेंड में है. स्मार्टफोन बनाने वाली अधिक से अधिक कंपनियां फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रहे हैं. हाल ही में सैमसंग की ओर से पेश किए गए गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) का बाजार में दबदबा माना जा रहा है. वनप्लस ओपन (OnePlus Open) फोल्डेबल फोन के आ जाने से ये भी माना जा रहा है कि सैगसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

क्या वाकई वनप्लस ओपन के लॉन्च के साथ सैगसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का प्रभुत्व को खतरे हैं? इसके बारे में यहां जानेंगे. साथ ही फोल्डेबल डिवाइस इस खरीदारों के लिए भी यह खबर काम की है. अगर दोनों फोल्डेबल फोन में से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां विभिन्न पैमानों पर आधारित तुलनात्मक ब्योरा देखकर खरीदने का फैसला ले सकते हैं.

Advertisment

Also Read: IND vs NZ: जडेजा के चौके से दो दशक का इंतजार खत्म, वर्ल्ड कप में 20 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

डिजाइन और साइज

सैगसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) में एक फैंसी फॉर्म फैक्टर हो सकता है, लेकिन यह अपने डिज़ाइन के साथ ओवरबोर्ड नहीं करता है. इसमें एक स्लीक और मिनिमल लुक है जो इसे प्रोफेशनल अपील देता है. फोन के पिछले हिस्से में एक साफ-सुथरा ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. बंद होने पर सैमसंग का यह डिवाइस टीवी रिमोट पकड़ने जैसा स्लिम लगता है.

वहीं दूसरी तरफ वनप्लस ओपन (OnePlus Open) में पीछे की तरफ डिस्क के आकार वाला अधिक फ्लैशी डिज़ाइन में कैमरा सेटअप दिया गया है. वनप्लस के इस फोन को डिजाइन देने में अलग-अलग मेटेरियल का इस्तेमाल नजर आता है, जिससे ब्लैक वेरिएंट में बैक वाले हिस्से पर लेदर दिया गया है.

जब बात फोल्डेबल के वजन और मोटाई की आती है, तो दोनों एक जैसे होते हैं, हालांकि वनप्लस ओपन में फोल्ड पर थोड़ी एज नजर आती है. सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का वजन 253 ग्राम है. जबकि वनप्लस ओपन वजन में गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 से मामूली हल्का 239 ग्राम का है. वनप्लस ने अपने लॉन्च इवेंट में बताया था कि कैसे उसका फोन असल में आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) से भी हल्का है. गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के 6.1 मिमी की तुलना में वनप्लस ओपन पतला 5.8 मिमी का है, हालांकि यह अंतर ध्यान देने योग्य नहीं होना चाहिए.

डिस्प्ले

दोनों फोल्डेबल फोन के बीच असल अंतर डिस्प्ले का है. सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का डिस्प्ले कवर 6.2 इंच का है. जबकि वनप्लस ओपन में 6.31 इंच का डिस्प्ले कवर मिलता है. फोल्ड होने पर वनप्लस ओपन लगभग एक स्मार्टफोन की तरह दिखता है.

सैमसंग के इस तरह के अजीब कवर डिस्प्ले के चयन के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसका इस बात से कुछ लेना-देना हो सकता है कि फोन कैसे सामने आता है. बाहर की तरफ एक संकीर्ण डिस्प्ले गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को अंदर की ओर अधिक मैनेजबल 7.6-इंच डिस्प्ले में खोलने की अनुमति देता है, जो फोन को पकड़ने के आधार पर अधिक अलग-अलग पहलू अनुपात प्रदान करता है.

लैंडस्केप मोड फिल्मों और यूट्यूब वीडियो के लिए बेहतर अनुकूल होना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ वनप्लस ओपन में अनफोल्ड होने पर 7.82 इंच का डिस्प्ले होता है, जिसका अर्थ है कि लार्जर ब्लैक बार्स की सलाखों से वीडियो फ्लैंक होते हैं, ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप फोन को कैसे पकड़ते हैं.

डिस्प्ले के लिए वरीयता इस बात पर निर्भर करती है कि फोन का इस्तेमाल कैसे करने की योजना है. गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 आपको मीडिया खपत या गेमिंग के लिए अधिक बार इनर डिस्प्ले का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है. कॉल और अन्य बेसिक कामकाज के लिए ऑउटर डिस्प्ले छोड़ देता है. वहीं वनप्लस ओपन का कवर डिस्प्ले सभी तरह के कामकाज के लिए पर्याप्त वर्सेटाइल है.

वनप्लस ओपन के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन स्पष्ट रूप से गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 से बेहतर हैं. इसमें अंदर और बाहर दोनों तरफ 2,800 निट्स तक स्क्रीन के बाइटनेस को बढ़ाया घटाया जा सकता है जबकि सैमसंग में यह सुविधा 1,700 निट्स तक ही मिलता है. वनप्लस ओपन में रिफ्रेश रेट के लिए एलटीपीओ तकनीक (LTPO technology) का सपोर्ट है और इस फोल्डेबल फोन में नियर-इनविजिबल क्रीज का भी सपोर्ट मिलता है.

Also Read: Dussehra 2023: क्यों मनाया जाता है दशहरा या विजयदशमी? जानिए इसका इतिहास और महत्व

कैमरा

वनप्लस का दावा है कि वनप्लस ओपन में पीछे की तरफ "3 मेन कैमरे" हैं. सभी 3 सेंसर में हाई मेगापिक्सेल काउंट है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक से लैस 48 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी-टी808 प्राइमरी कैमरा (Sony LYT-T808 OIS primary camera), 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो ओआईएस कैमरा (64 MP telephoto OIS camera) और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. स्पेसिफिकेशन के लिहाज से देखें तो ये कैमरा सेटअप किसी भी फोल्डेबल फोन पर सबसे प्रभावशाली दिखता है. इसमें वनप्लस के अपने नॉन-फोल्डेबल प्रीमियम फोन वनप्लस 11 की तुलना में अधिक पावरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर सैमसंग का गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 बेस्ट कैमरा सेटअप से लैस नहीं है. बेस्ट कैमरा सेटअप का सम्मान अभी भी गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा के पास है. गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के कैमरा स्पेक्स गैलेक्सी एस 23+ के करीब हैं, जो बिल्कुल भी खराब नहीं हैं लेकिन सैमसंग की पेशकश करने के लिए सबसे अच्छे नहीं थे.

Also Read: Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि की महानवमी आज, कन्या पूजन से बरसेगी देवी मां की अपार कृपा, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि देखें

परफार्मेंस

गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और वनप्लस ओपन दोनों में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है, इससे साफ जाहिर है कि दोनों में से किसी भी फोल्डेबल फोन से शानदार परफार्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, बैटरी कैपेसिटी देखें, तो इसमें वनप्लस ओपन आगे निकल जाता है. दरअसल सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 4,400 mAh की बैटरी लगी है. इसके मुकाबले वनप्लस ओपन में 4,805 mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा सैमसंग के इस फोल्डेबल डिवाइस में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 25W का सपोर्ट है. इसकी तुलना में वनप्लस ओपन में 67W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो वनप्लस ओपन सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5 से लगभग 15000 रुपये सस्ता है. वनप्लस फोन पर मिल रहा 14 हजार रुपये तक बोनस वनप्लस ओपन को और भी किफायती बना देता है. फिलहाल इसके लिए प्री-ऑर्डर जारी है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू है. जबकि वनप्लस ओपन (16GB/512GB वेरिएंट) की कीमत 1,39,999 रुपये से शुरू है.

Samsung Galaxy Oneplus