scorecardresearch

OnePlus ला रहा है बजट स्मार्टफोन, जुलाई में हो सकता है लॉन्च; जानें संभावित फीचर्स

OnePlus जल्द किफायती स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है.

OnePlus जल्द किफायती स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
OnePlus ला रहा है बजट स्मार्टफोन, जुलाई में हो सकता है लॉन्च; जानें संभावित फीचर्स

OnePlus जल्द किफायती स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है.

OnePlus to bring budget smartphone soon could launch in july OnePlus जल्द किफायती स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है. (Representational Image)

OnePlus जल्द किफायती स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है. कंपनी अपने पहले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के बाद ही कीमतों में लगातार बढ़ोतरी करता रहा है. अब कंपनी ने OnePlus Nord या OnePlus Z को कन्फर्म किया है, जिसका अमेजन (Amazon) इंडिया पर पेज भी है. कई लीक और खबरों से पता चला है कि नए वनप्लस फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा. हाालंकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus Nord/ Z भारत में 10 जुलाई 2020 को लॉन्च हो सकता है.

Advertisment

वनप्लस ने अपने नए @onepluslitezthing इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक टीजर इमेज को भी साझा किया है, जिसमें इसके जुलाई में लॉन्च होने का संकेत मिलता है. खबरों के मुताबिक, कंपनी के नए किफायती फोन की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम हो सकती है और विदेशी बाजारों में 399 पाउंड से कम रह सकती है.

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord/ Z में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले 2400×1080 रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है. पहले की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000 5G प्रोसेसर हो सकता है लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद होगा.

OnePlus Nord/ Z में 8GB रैम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज होगा. हालांकि, यह भा खबरें हैं कि फोन का एक 12GB रैम के साथ मॉडल भी आएगा. स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी होगी और इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ टॉप पर ऑक्सीजन ओएस होगा.

TikTok को टक्कर देने के लिए YouTube जल्द लाएगा नया फीचर, शुरू हुई टेस्टिंग

कैमरा

OnePlus Nord/ Z में ट्रिपल रिटर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

Oneplus