/financial-express-hindi/media/post_banners/aymkq9yEwFk6XuYuu11L.jpg)
Oppo ने मंगलवार को भारत में अपना नया बजट रेंज का स्मार्टफोन Oppo A17 लॉन्च कर दिया है.
Oppo A17 Smartphone Launched in India: Oppo ने मंगलवार को भारत में अपना नया बजट रेंज का स्मार्टफोन Oppo A17 को लॉन्च कर दिया है. Oppo का लेटेस्ट A सारीज स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध है- मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black) और सनलाइट ऑरेंज (Sunlight Orange). फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है. इस स्मार्टफोन पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है. हालांकि यह ऑफर कुछ चुनिंदा कार्ड से खरीदारी पर ग्राहकों को मिल रहा है. Oppo A17 स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है.
कहां और कैसे मिलेगा डिस्काउंट
Oppo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को Oppo स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने Oppo A17 स्मार्टफोन को लॉन्च करते समय ही ग्राहकों को 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट देने का फैसला लिया है. यह डिस्काउंट चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर मिल सकेगा. खरीदारी करते वक्त ग्राहक एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर डिस्काउंट का लाभ पा सकता है.
स्मार्टफोन में ये है फीचर
स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.56 इंच है. HD+ LCD डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. फोन में 89.8 फीसदी बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो दिया गया है. डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 269 प्रति इंच है. इसमें 60Hz का अधिकतम टच सैंपलिंग रेट है. डिस्प्ले की डिजाइन में वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह फ्रंट कैमरे के लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाता है. बेहतर परफार्मेंस के लिए Oppo A17 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है. फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटी 1TB तक बढ़ाई जा सकती है.
NEET UG 2022 काउंसलिंग शेड्यूल का एलान, 11 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो स्मार्टफोन में AI सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए Oppo A17 में 5MP फ्रंट कैमरा है. Oppo A17 स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Color OS 12.1.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 5, GPS व A-GPS, Bluetooth v5.3, 3.5mm हेडफोन जैक और USB-C दिया गया है. फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर, जिओमैगनेटिक सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर ग्रेविटी सेंसर का सपोर्ट है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. इन दोनों फीचर की सेटिंग कर अपने इस स्मार्टफोन को यूजर्स आसानी से अनलॉक कर सकेंगे.
(Article : Abhinav Anand)