/financial-express-hindi/media/post_banners/5Rv5APiV9jI5Suzzpc7S.jpg)
ओप्पो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53s 5G लॉन्च किया है.
Oppo A53s 5G Launched in India: ओप्पो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53s 5G लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में देश में Oppo A53 5G लॉन्च किया था. फोन के मेन फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है. इसमें मीडिया टेक Dimensity SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
कीमत
Oppo A53s 5G की भारतीय बाजार में कीमत 14,990 रुपये इसके 6GB रैम और 128GB मॉडल के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की भारत में बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. और यह फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा.
कैमरा
स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर f/2.4 अपर्चर के साथ शामिल है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 लेंस के साथ दिया गया है.
iQoo 7, iQoo 7 Legend India Launch: 31,990 रु शुरुआती कीमत; तीन रियर कैमरे, जानें स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ColorOS 11.1 मौजूद है. इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 88.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. स्मार्टफोन में मीडिया टेक Dimensity 700 SoC प्रोसेसर और Mali-G57 MC2 GPU है. इसमें 8GB तक की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, वाईफाई, GPS, ब्लूटूथ v5 और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 17.74 घंटों का लगातार वीडियो प्लेबैक दे सकती है. Oppo A53s 5G 164x75.7x8.4mm और 189.6 ग्राम वजन के साथ आता है.