scorecardresearch

Oppo A54 India Launch: 13,490 रु शुरुआती कीमत, 5,000mAh की दमदार बैटरी

Oppo A54 India Price, Specifications: ओप्पो ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A54 लॉन्च किया है.

Oppo A54 India Price, Specifications: ओप्पो ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A54 लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Oppo A54 launched in india know price specifications camera features

ओप्पो ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A54 लॉन्च किया है.

Oppo A54 Launched in India: ओप्पो ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A54 लॉन्च किया है. यह फोन पिछले साल इंडोनेशिया के बाजार में उतारा गया था. फोन के मेन फीचर्स में मीडिया टेक हेलियो P35 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी शामिल है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

कीमत

Oppo A54 की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 13,490 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके टॉप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है. फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और ब्लू में उपलब्ध है. स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और मुख्य रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री कल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी.

कैमरा

Advertisment

Oppo A54 के कैमरा की बात करें, तो इसमें बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ शामिल है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है.

दुनिया भर में आज Twitter सर्विसेज हुई प्रभावित, लॉग आउट करने में भी आई दिक्कत

स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A54 में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कलर OS 7.2 मौजूद है. फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस LCD 720x1,600 पिक्सल और 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें मीडिया टेक हेलियो P35 SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आता है- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है.

फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5, GPS, 3.5mm का ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.

Oppo