/financial-express-hindi/media/post_banners/Tsg2Jd91LjNTxfqRL50A.jpg)
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपने नए ए-सीरीज़ स्मार्टफोन Oppo A77 4G को लॉन्च कर दिया है.
Oppo A77 4G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपने नए ए-सीरीज़ स्मार्टफोन Oppo A77 4G को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 4GB रैम और मीडियाटेक Helio G35 चिपसेट से लैस है. इस फोन में एक ग्लो डिजाइन है और इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Oppo A77 में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में कौन सी खूबियां हैं.
Oppo A77 4G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- Oppo A77 में वॉटरड्रॉप नॉच और 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच LCD HD+ डिस्प्ले स्क्रीन है. इसमें 4GB रैम और एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 CPU है. डिवाइस में एक माइक्रो-एसडी कार्ड पोर्ट और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है.
- Oppo A77 में 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP सेकेंडरी सेंसर और LED फ्लैश के साथ डुअल-रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है.
- इसमें 33W SuperVOOC रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
- इसके अलावा, Oppo A77 को पूरे देश में सनसेट ऑरेंज और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में Android 12.1 पर बेस्ड ColorOS 12.1 है.
- इसके अलावा, इसमें डुअल स्पीकर अरेंजेमेंट और 4GB अतिरिक्त रैम है. स्मार्टफोन में एक इंटीग्रेटेड पावर बटन और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
Flipkart Big Saving Days Sale: 6 अगस्त से होगी शुरू, इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिलेगा 75% तक डिस्काउंट
Oppo A77: भारत में कीमत और उपलब्धता
Oppo A77 के 4GB + 64GB स्टोरेज वाले वर्जन की भारत में कीमत 15,499 रुपये है. आप इसे ऑफलाइन मार्केट में खरीद सकते हैं. लॉन्च प्रमोशन के हिस्से के रूप में Oppo A77 खरीदने वाले ग्राहक ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी पर 10% कैशबैक के हकदार होंगे,