scorecardresearch

Oppo F17, Oppo F17 Pro Launch in India Today: आज भारत में लॉन्च होंगे ओप्पो के नए स्मार्टफोन, कहां और कब देख सकते हैं इवेंट

Oppo F17, Oppo F17 Pro Launch in India: ओप्पो आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F17 Pro और Oppo F17 को लॉन्च करेगी.

Oppo F17, Oppo F17 Pro Launch in India: ओप्पो आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F17 Pro और Oppo F17 को लॉन्च करेगी.

author-image
FE Online
New Update
Oppo F17, Oppo F17 Pro Launch in India Today: आज भारत में लॉन्च होंगे ओप्पो के नए स्मार्टफोन, कहां और कब देख सकते हैं इवेंट

ओप्पो आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F17 Pro और Oppo F17 को लॉन्च करेगी.

Oppo F17 Pro Oppo F17 Launch Today when and where to watch livestream know expected price specifications ओप्पो आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F17 Pro और Oppo F17 को लॉन्च करेगी.

Oppo F17, Oppo F17 Pro Smartphones Launch in India Today: ओप्पो (Oppo) आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F17 Pro और Oppo F17 को लॉन्च करेगी. कंपनी शाम 7 बजे डिजिटल लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है. इसे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा जिसमें यूट्यूब भी शामिल है. ज्यादातर लोगों को Oppo F17 सीरीज के बारे में पता नहीं है, लेकिन कंपनी ने Oppo F17 Pro से जुड़ी कुछ डिटेल साझा की हैं.

Advertisment

लाइवस्ट्रीम और संभावित कीमत

ओप्पो इन दोनों नए स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम करेगी जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब शामिल है. यह इवेंट आज शाम 7 बजे शुरू होगा.

कंपनी ने भारत में Oppo F17 या Oppo F17 Pro की कीमत का एलान नहीं किया है लेकिन संकेत दिया है कि Oppo F17 Pro की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी. Oppo F17 की कीमत प्रो वेरिएंट से कम भी हो सकती है. कीमत को लॉन्च इवेंट पर बताया जाएगा.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F17 Pro में कुल 6 कैमरे होंगे. इनमें चार बैक पर और दो फ्रंट पर दिए जाएंगे. फोन में 6.43 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 का सपोर्ट होगा. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया जाएगा.

Oppo F17 Pro में फुल एचडी रेजोल्यूशन और ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो P95 SoC प्रोसेसर होने की उम्मीद है. कैमरा की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जा सकते हैं. फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है. बैटरी 4,000mAh की हो सकती है.

वहीं, Oppo F17 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर रहेगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर रह सकता है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 4,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है.

Oppo