/financial-express-hindi/media/post_banners/sokWTfj943KPe8YiSbEu.jpg)
ओप्पो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F19 लॉन्च किया है.
Oppo F19 launched in India: ओप्पो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F19 लॉन्च किया है. फोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरे और होल पंच डिजाइन शामिल हैं. यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इससे पिछले महीने कंपनी ने भारतीय बाजार में Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ लॉन्च किए थे.
Oppo F19- कीमत
Oppo F19 की भारतीय बाजार में कीमत 18,990 रुपये इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. यह फोन देश में कई ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसकी पहली सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी.
स्मार्टफोन्स के लॉन्च ऑफर्स में HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्ड्स पर खरीदारी के जरिए 7.5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.
Oppo F19- कैमरा
Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.7 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX क्रैश, फाउंडर ने निवेशकों को जल्द ठीक होने का दिया भरोसा
Oppo F19- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ColorOS 11.1 मौजूद है. फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर है. फोन में 6GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है.
स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. Oppo F19 में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है.