/financial-express-hindi/media/post_banners/z0XvCmXlwaw1nB732xRd.jpg)
Oppo F21 Pro, Oppo A55 और Oppo A77 की कीमतों में कटौती की गई है.
OPPO Smartphones Price Cut: ओप्पो (Oppo) ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की है. कंपनी ने Oppo F21 Pro, Oppo A55 और Oppo A77 स्मार्टफोन की कीमत घटाई हैं. इसमें मिड रेंज से लेकर बजट रेंज तक के फोन शामिल हैं. Oppo का A77 स्मार्टफोन इस साल अगस्त में ही लॉन्च हुआ था. अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत ओपो ने कम कर दी है. Oppo F21 Pro के 8 GB + 128 GB वैरिएंट की पहले कीमत 22,999 रुपये थी लेकिन 1000 रुपये की डिस्काउंट के साथ अब इसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Oppo A55 के 6GB RAM वाले स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है. मगर Oppo A55 के 4GB RAM+64GB वैरिएंट को कंपनी 14,499 रुपये में बेच रही है.
Oppo F21 Pro में ये है फीचर
Oppo F21 Pro की डिस्प्ले साइज 6.43 इंच है. FHD+ AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz है. बेहतर परफार्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Octa0core Snapdragon 680 CPU प्रोसेसर दिया गया है. Oppo F21 Pro स्मार्टफोन 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज से लैस है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती है. फोटोग्राफी के लिहाज से Oppo F21 Pro काफी बेहतर है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64 MP का वाइड-एंगल प्राइमरी लेंस, 2 MP लेंस और 2 MP मोनोक्रोम लेंस से लैस है. हैंडसेट में 4,500 mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
BCCI के 36वें अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी, 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रह चुके हैं शामिल
Oppo A55 में ये है फीचर
Oppo A55 की डिस्प्ले साइज 6.55 इंच है. IPS LCD डिस्प्ले का 60 Hz रिफ्रेश रेट और रिजॉल्यूशन 720 X 1,600 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 CPU प्रोसेसर दिया गया है. Oppo A55 स्मार्टफोन 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज से लैस है. फोटोग्राफी के लिहाज से डुअल रियर कैमरा है जिसमें 50 MP का वाइड एंगल लेंस का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का मानोक्रोम सेंसर दिया गया है.OPPO A55 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है और इसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
BHU Admissions 2022: पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Oppo A77 में ये है फीचर
Oppo A77 के 4GB RAM+128GB वैरिएंट को सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की डिस्प्ले साइज 6.56 इंच है. IPS LCD वाले स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 Hz है. ये हैंडसेट 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज से लैस है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक इसकी स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती है. फोन में MediaTek G35 CPU का प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा लगा है. जिसमें 50 MP का प्राइमरी सेंसर और 2 MP का सेकेंडरी सेंसर है. हैंडसेट में 5,000 mAh की बैटरी लगी है.जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
(Article : Malvika Chawla)