/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/15/oppo-f31-series-launched-2025-09-15-13-42-08.jpg)
कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन को 3 मॉडल में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 22,999 रुपये से शुरू है. (Image: X/@OPPOIndia)
ओप्पो (Oppo) ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया फोन लॉन्च किया. कंपनी ने बाजार में अपने लेटेस्ट फोन Oppo F31 5G सीरीज को पेश किया है, जो तीन मॉडल F31 Pro+, F31 Pro और F31 में उपलब्ध होंगे. ओप्पो का दावा है कि F31 5G सीरीज़ के स्मार्टफोन पूरी तरह डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ हैं. कंपनी के मुताबिक, इन्हें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये न सिर्फ धूल और पानी से सुरक्षित हैं, बल्कि तेज पानी की धार और हाई-प्रेशर स्प्लैश को भी आसानी से झेल सकते हैं. नए फोन की सेल कब से शुरू होगी और यह कितने कीमत पर आ रही है, फोन में और कौन से फीचर दिए गए हैं, सभी जरूरी डिटेल पढ़ें.
लेटेस्ट फोन में मिलेंगे ये फीचर्स
Oppo F31 Pro+ में 6.8 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले लगी है जबकि F31 Pro और F31 थोड़ी छोटी साइज 6.57 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है.
Oppo F31 5G सीरीज में 7,000 mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 80W फॉस्ट चार्जर का सपोर्ट है
बेहतर परफार्मेंस के लिए F31 Pro+ में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. इसमें 12 GB तक RAM और 256 GB तक स्टोरेज दिया गया है. F31 Pro मॉडल MediaTek Dimensity 7300 Energy और F31 मॉडल Dimensity 6300 6nm चिपसेट से लैस है.
फोटोग्राफी के लिहाज के देखें तो F31 5G सीरीज डबल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS तकनीक वाला 50 MP प्राइमरी कैमरा और 2 MP मोनोक्रोम कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP फ्रंट कैमरा दिया है. हालांकि सिर्फ F31 5G मॉडल में 16 MP फ्रंट कैमरा लगा है.
बात करें कलर वेरिएंट की तो F31 Pro+ मॉडल तीन शानदार कलर Gemstone Blue, Himalayan White,और Festival Pink विकल्प में आएगा. वहीं F31 Pro मॉडलiDesert Gold और Space Grey कलर विकल्प के साथ आ रहा है. इसके अलावा F31 भी तीन कलर विकल्प Midnight Blue, Cloud Green, और Bloom Red के साथ आएगा.
कितनी है कीमत और कब से शुरू होगी सेल
Oppo F31 Pro+ 5G के बेस वेरिएंट (8+256GB) की कीमत 32,999 रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट (12+256GB) को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Oppo F31 Pro 5G के बेस वेरिएंट (8+128GB) की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है. मिड वेरिएंट (8+256GB) 28,999 रुपये और टॉप (12+256GB) 30,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. बिक्री इस हफ्ते के आखिरी तक शुरू होगी. नए फोन के दोनों मॉडल को 19 सितंबर से Oppo, Flipkart, Amazon जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
वहीं Oppo F31 5G के बेस वेरिएंट (8+128GB) की कीमत 22,999 और टॉप वेरिएंट (8+256GB) 24,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. इसकी सेल 27 सितंबर से शुरू होगी.