scorecardresearch

OPPO K13 Turbo Series : इन-बिल्ट कूलिंग फैन वाली भारत की पहली स्मार्टफोन सीरीज, लंबे यूज के बाद भी फोन रहेगा ठंडा

OPPO India जल्द ही अपनी K13 Turbo Series लॉन्च करने जा रही है, जिसे खासतौर पर शानदार मोबाइल गेमिंग और दमदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं.

OPPO India जल्द ही अपनी K13 Turbo Series लॉन्च करने जा रही है, जिसे खासतौर पर शानदार मोबाइल गेमिंग और दमदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Oppo K13, OPPO K13 Turbo Series, Built in Cooling Fan, Mobile Gaming, smartphone

OPPO K13 : पूरी सिस्टम को इस तरह से सेट किया गया है कि हवा के बहाव में कोई रुकावट न हो और कूलिंग का असर ज्यादा से ज्यादा हो. (OPPO)

OPPO India जल्द ही अपनी K13 Turbo Series लॉन्च करने जा रही है, जिसे खासतौर पर शानदार मोबाइल गेमिंग और दमदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं : OPPO K13 Turbo Pro और K13 Turbo, ये उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं, जो लंबे गेमिंग सेशन्स में लगातार परफॉर्मेंस और पूरे दिन तेज और असरदार काम करने की क्षमता चाहते हैं.

मोबाइल की खासियत

इन स्मार्टफोन में Active + Passive कूलिंग सिस्टम है, जो सामान्य हीट मैनेजमेंट से कहीं आगे जाकर स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस में असली और मापी जा सकने वाली बढ़त देता है. जैसे कि BGMI जैसे गेम्स में, K13 Turbo Series फोन 2℃-4℃ तक कम गर्म होता है, जिससे गेमिंग स्मूद और बेहतर होती है. 

Advertisment

एक्टिव कूलिंग (Active Cooling)

इस टेक्नोलॉजी की खास बात है OPPO का नया Storm Engine कूलिंग सिस्टम, जिसमें एक वेरिएबल स्‍पीड सेंटरफ्यूगल फैन फोन के अंदर ही लगाया गया है. यह कोई बाहरी एक्सेसरी नहीं है, बल्कि फोन के अंदर डायरेक्ट प्रोसेसर को ठंडा करने वाला 'एग्जॉस्ट' फैन है, जिससे फोन लंबे समय तक ज्‍यादा स्पीड पर बिना गर्म हुए चल सकता है.

इस फोन का फैन 18,000 rpm (राउंड्स प्रति मिनट) की स्पीड से घूमता है, और इसमें सिर्फ 0.1mm पतले ब्लेड्स लगे हैं, जो सामान्य डिज़ाइनों से 50% पतले हैं. इससे ज्‍यादा हवा फ्लो होती है, कम बिजली खर्च होती है, और शोर भी बहुत कम होता है. 

इस फैन को फिट करने के लिए, दोनों फोन्स में L-आकार की कूलिंग डक्ट डिजाइन की गई है, जो फोन के पीछे से ठंडी हवा अंदर खींचती है और साइड से गर्मी बाहर निकालती है. 

इस डिजाइन से एयरफ्लो 220% तक बेहतर हो जाता है, जो दूसरे फोनों के मुकाबले काफी ज्यादा है. 

पूरी सिस्टम को इस तरह से सेट किया गया है कि हवा के बहाव में कोई रुकावट न हो और कूलिंग का असर ज्यादा से ज्यादा हो.

स्मार्ट फैन

फैन खुद भी स्मार्ट है, यह फोन के तापमान और प्रोसेसर पर लोड के अनुसार अपने आप चालू हो जाता है, जिससे ठंडक बनी रहती है और बैटरी भी ज्यादा खर्च नहीं होती.

अगर कोई गेमर खुद कंट्रोल लेना चाहे, तो फैन को मैन्युअली (हाथ से) भी चालू किया जा सकता है, ताकि जब चाहे ज्यादा से ज्यादा कूलिंग पाई जा सके, वो भी बिना बैटरी को नुकसान पहुंचाए.

पैसिव कूलिंग (Passive Cooling)

एक्टिव कूलिंग के साथ-साथ, K13 Turbo Series में एक बड़ा 7000mm² वेपर चेंबर और 19,000mm² ग्रेफाइट की परत भी दी गई है, जो बिना किसी पंखे के ही गर्मी को फैलाकर बाहर निकाल देती है. 

इस कूलिंग सिस्टम में जो ग्रेफाइट इस्तेमाल हुआ है, वह बहुत अच्छी तरह से गर्मी को खींचता और फैलाता है. इससे CPU, बैटरी और डिस्प्ले जल्दी ठंडे रहते हैं. 

जब आप गेम खेलते हैं, चार्जिंग करते हैं या कई ऐप्स साथ में चलाते हैं, तो यह फोन ठंडा और स्थिर (स्टेबल) परफॉर्मेंस देता है. 

असल इस्तेमाल में क्या फर्क पड़ता है?

गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप्स नहीं होते, यानी गेम स्मूद चलता है, यहां तक कि लंबे और भारी गेमिंग सेशन में भी.

फोन थर्मल थ्रॉटलिंग नहीं करता, यानी प्रोसेसर गर्म होकर अपनी स्पीड कम नहीं करता. 

इसके बजाय, फोन लगातार तेज स्पीड से चलता है, और इसका बाहरी हिस्सा इतना ठंडा रहता है कि आराम से हाथ में पकड़ा जा सकता है. 

अंदरूनी तापमान कम होने से टचस्क्रीन और डिस्प्ले भी ज्यादा रेस्पॉन्सिव बनते हैं, जो काल ऑफ ड्यूटी मोबाइल या BGMI जैसे तेज गेम्स में छोटा लेकिन असरदार फर्क लाता है. 

आउटडोर गेमिंग के लिए स्मार्ट कूलिंग

बाहर गेम खेलते समय एक अलग ही चुनौती होती है, मसलन सीधी धूप, तेज गर्मी, और ज्यादा बैटरी खपत. जिससे फोन की गर्मी कुछ ही मिनटों में 55°C से ऊपर पहुंच जाती है, और सिर्फ पैसिव कूलिंग से काम नहीं चलता. 

OPPO K13 Turbo Series इस समस्या का हल लाता है मल्टी-लेयर कूलिंग सिस्टम के ज़रिए: 

हाई थर्मल कंडक्टिविटी वाला वेपर चैंबर (VC)

सुपर कंडक्टिव 10W/m-k थर्मल जेल

घने फिन्स वाला स्मार्ट फैन डिजाइन

ये सभी मिलकर तेजी से गर्मी बाहर निकालते हैं और सीधी धूप में BGMI जैसे गेम खेलते समय भी तापमान को 2–4°C तक कम कर देते हैं. साथ ही सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन से फोन की पावर खपत कम होती है, और ऑटो एडॉप्टिव न्‍वॉइज कंट्रोल एक्टिवेट होता है. इससे CPU की परफॉर्मेंस 11% तक बेहतर होती है, और 84% यूजर्स के लिए फोन का तापमान 43°C से नीचे बना रहता है, चाहे आप धूप में गेम खेलें, बाइक पर हों या ब्राइटनेस फुल पर हो.

मजबूती पर भी फोकस 

फोन में जो इनबिल्ट फैन है, वह IPX6, IPX8 और IPX9 वॉटर-रेसिस्टेंस रेटिंग वाला है. यानी यह पानी की बूंदों, बारिश, पसीने और हल्के गिरने वाले तरल से सुरक्षित रहता है.

इसके डिजाइन में एडवांस सीलिंग तकनीक, वेल्डेड ज्‍वॉइंट्स और बारीकी से बनाए गए पार्ट्स शामिल हैं, जो अंदरूनी हिस्सों को नुकसान से बचाते हैं. इतनी सुरक्षा के बावजूद, यह फैन मॉड्यूल बहुत कॉम्पैक्ट है, और पारंपरिक कूलिंग सिस्टम के मुकाबले सिर्फ 30% जगह ही घेरता है.

Oppo