scorecardresearch

ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया रेनो सीरीज, 4000 रुपये तक कैशबैक, इन बैंकों पर नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध, चेक डिटेल

Oppo launches Reno series in India: ओप्पो ने भारत में अपनी लेटेस्ट रेनो सीरीज़ लॉन्च कर दी है.

Oppo launches Reno series in India: ओप्पो ने भारत में अपनी लेटेस्ट रेनो सीरीज़ लॉन्च कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
dfb731c4-44eb-483b-9b00-79c918471e05

Oppo launches Reno series in India: पैकेज में तीन नए फोन - रेनो10 प्रो प्लस 5जी, रेनो10 प्रो 5जी और रेनो10 5जी शामिल हैं.

Oppo launches Reno series in India: ओप्पो ने भारत में अपनी लेटेस्ट रेनो सीरीज़ लॉन्च कर दी है. इस पैकेज में तीन नए फोन - रेनो10 प्रो प्लस 5जी (Reno 10 Pro Plus 5G), रेनो10 प्रो 5जी (Reno 10 Pro 5G) और रेनो10 5जी (Reno 10 5G) शामिल होंगे. कंपनी इस फोन को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही है. ओप्पो का कहना है कि इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के लिए बीएचई, फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सुपरवूक्टएम और डायनेमिक कंप्यूटिंग इंजन शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही, ओप्पो ने Enco Air3 Pro से भी पर्दा उठाया है. इसके लेटेस्ट TWS ईयरबड की कीमत 4,999 रुपये है. दावा किया जा रहा है कि ये ईयरबड नेचुरल बांस फाइबर डायाफ्राम के साथ दुनिया के पहले ईयरबड हैं.

रेनो 10 प्रो प्लस 5G: स्पेसिफिकेशन

रेनो10 प्रो प्लस 5G में 120Hz 6.74-इंच OLED 10-बिट कलर डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2772×1240px, हाई 93.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और सुरक्षा के लिए ड्रैगनट्रेल स्टार 2 ग्लास है. कैमरा सिस्टम में 64MP टेलीफोटो लेंस और OIS सपोर्ट वाला 50MP अल्ट्रा-क्लियर मुख्य कैमरा, साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल स्नैपर है. आगे की तरफ, इसमें IMX709 RGBW सेंसर के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा है. रेनो 10 प्रो प्लस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है जो 4NM प्रोसेस पर बनाया गया है और इसे 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 100W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग के साथ, 4,700mAh की बैटरी को केवल 27 मिनट में 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. स्मार्टफोन तीन साल के ओएस और चार साल के सुरक्षा अपडेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 5 बैक पैनल के साथ आता है.

रेनो 10 प्रो 5G स्पेक्स

Advertisment

रेनो10 प्रो 5G में 6.7-इंच OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है. यह स्नैपड्रैगन 778G 5G चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है और इसकी 4,600mAh बैटरी के लिए 80W SUPERVOOCTM फास्ट-चार्जिंग सिस्टम से लैस है. स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे रंगों में उपलब्ध है, जिसमें बॉडी पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है.

Also Read: Tomato Robbery: ढाई टन टमाटर से भरा ट्रक लेकर भागे तीन लोग, इतने लाख का हुआ नुकसान

रेनो 10 5जी

Reno10 5G में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले और ड्रैगनट्रेल स्टार 2 प्रोटेक्शन है. इसमें 64MP मुख्य कैमरा, 32MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. सेल्फी के लिए आपके पास फ्रंट में 32MP OV32C सेंसर है. स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 67W SUPERVOOCTM चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

Also Read: Twitter vs Threads: थ्रेड्स के लॉन्च से ट्विटर को झटका, यूजर्स ट्रैफिक में 12% की गिरावट

ये जानना भी जरूरी

रेनो10 सीरीज़ 13 जुलाई, 2023 से फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और ओप्पो स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. Reno10 Pro Plus 5G और Reno10 Pro 5G की कीमत क्रमशः 54,999 रुपये और 39,999 रुपये है. वहीं, OPPO Enco Air3 Pro की कीमत 4,999 रुपये है और इसे 11 जुलाई, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, अमेज़न और ओप्पो स्टोर से खरीदा जा सकता है. OPPO अपने ग्राहकों को कई आकर्षक सौदे और छूट की पेशकश कर रहा है. फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स पर खरीदारी करते समय, ग्राहक 4000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, वे एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) और एसबीआई कार्ड (SBI) का उपयोग करते समय 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी चुन सकते हैं.

Oppo