scorecardresearch

Oppo Reno 10 5G के दाम से पर्दा उठा, 27 जुलाई से खरीद सकेंगे ये नया फोन

Oppo Reno 10 5G : ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है. इस नया फोन को 27 जुलाई से बेचा जाएगा.

Oppo Reno 10 5G : ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है. इस नया फोन को 27 जुलाई से बेचा जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Oppo Reno 10 5G

Oppo Reno 10 5G: सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 10 में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है.

ओप्पो रेनो 10 5G (Oppo Reno 10 5G) फोन के दाम से पर्दा उठ गया है. देश में नए हैंडसेट की बिक्री 27 जुलाई से शुरू होगी. इस महीने की 10 तारीख यानी 10 जुलाई को ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो प्लस के साथ ओप्पो रेनो 10 5G को लॉन्च किया गया था. हालांकि नए फोन की कीमतों का खुलासा कंपनी ने उस वक्त नहीं किया था. बाजार में बिक्री के लिए यह नया कब से उपलब्ध होगा इसके बारे में डिटेल सामने नहीं आई थी. बता दें कि ओप्पो रेनो 10 प्रो (Oppo Reno 10 Pro ) फोन के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है और ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस (Oppo Reno 10 Pro Plus) के 12GB/256GB वेरिएंट को 54,999 रुपये के दाम पर खरीदा जा सकता है.

कीमत, कब और कहां से खरीद सकेंगे ये स्मार्टफोन

ओप्पो के नए रेनो 10 सीरीज 5G के तहत रेनो 10 सबसे किफायती फोन है. फोन की कीमत 32,999 रुपये है. नए हैंडसेट में रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो प्लस के कई हार्डवेयर स्पेक्स और स्टाइल मिलते जुलते हैं. ओप्पो रेनो 10 को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट व अन्य रिटेल आउटलेट्स पर बेचा जाएगा. ओप्पो का यह फोन 27 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisment

Also Read: Infosys के शेयरों में 9% की भारी गिरावट, कमजोर गाइडेंस के चलते निवेशकों ने की बिकवाली, मार्केट कैप घटकर 5.5 लाख करोड़

Oppo Reno 10 5G में मिलते हैं ये फीचर

ओप्पो रेनो 10 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.7-इंच है. कर्व्ड OLED स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग 240Hz का है. रेनो 10 सीरीज 5G के बाकी दोनों फोन की तरह इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर देखन को मिलता है. बेहतर परफार्मेंस के लिए ओप्पो रेनो 10 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 (MediaTek Dimensity 7050) चिपसेट दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. खरीदारो को ओप्पो रेनो 10 प्रो के तर्ज पर रेनो 10 में सेकेंडरी और टर्शियरी कैमरा सेटअप है. इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए 32MP टेलीफोटो, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है. फोटोग्राफी के लिए नए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 10 में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए रेनो 167W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोन डुअल स्पीकर लैस है.

सॉफ्टवेयर के लिहाज से देखें तो ओप्पो रेनो 10 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 13.1 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. लेटेस्ट फोन 2 प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 3 साल तक सेफ्टी अपडेट की गारंटी के साथ आता है. ओप्पो रेनो 10 में 3D कर्व्ड डिज़ाइन देखने को मिलता है. कलर वेरिएंट की बात करें तो यह 2 कलर विकल्प - आइस ब्लू (Ice Blue ) और सिल्वरी ग्रे (Silvery Gray) में उपलब्ध है. यह पूरी तरह से प्लास्टिक से बना है. इसमें एयर कंडीशनर और टीवी जैसे स्मार्ट घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए आईआर एमिटर (IR emitter) है.

Oppo