/financial-express-hindi/media/post_banners/UlnrJ5utH5wGpelRrNdc.jpg)
ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kmcYavAQr9Fm3G5rMtmh.jpg)
Oppo Reno 4 Pro और Oppo Reno 4 चीन में लॉन्च हो गए हैं. ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर के साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गई है. Oppo Reno 4 में डुअल सेल्फी कैमरा और ज्यादा बड़ी बैटरी भी है. दोनों फोन्स में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि ये दोनों फोन भारत में भी लॉन्च होंगे.
कीमत
Oppo Reno 4 Pro की कीमत 3,799 युआन (लगभग 40,500 रुपये) 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन, 4,299 युआन (लगभग 45,800 रुपये) 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है.
वहीं, Oppo Reno 4 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 32,000 रुपये) है. वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को 3,299 युआन (लगभग 35,200 रुपये) में खरीदा जा सकता है.
Oppo Reno 4 Pro - स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. फोन में स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा. फोन में 4,000mAh की बैटरी 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे ब्लूटूथ, 5G, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं.
Oppo Reno 4 Pro - कैमरा
इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा मौजूद है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Xiaomi ने भारत में अपने पहले लैपटॉप का जारी किया टीजर, 12 घंटे की होगी बैटरी लाइफ
Oppo Reno 4 - स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो के इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है. फोन में स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज मौजूद है. फोन में 4,020mAh की बैटरी है जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, 5G, वाईफाई और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है.
Oppo Reno 4 - कैमरा
इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oppo Reno 4 में डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर शामिल है.