/financial-express-hindi/media/post_banners/iGmDwRO40CxOEvxUwYqM.jpg)
Oppo Reno 5 Pro 5G Launched in India: Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Reno 5 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह भारत में रेनो सीरीज की पहली 5G डिवाइस है. इसे 8GB रैम और 128GB इंटर्नल मैमोरी वाले वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 35,990 रुपये रखी गई है. यह एस्ट्रल ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. Oppo Reno 5 Pro 5G की बिक्री 22 जनवरी से फ्लिपकार्ट और अन्य स्टोर्स पर शुरू होगी. इस स्मार्टफोन का मुकाबला मुख्य रूप से OnePlus Nord से है.
Oppo Reno 5 Pro 5G में कंपनी ने नया MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. इस प्रोसेसर के साथ भारत में यह पहला स्मार्टफोन है.
Oppo Reno 5 Pro 5G कैमरा
ओप्पो के नए स्मार्टफोन के रियर में 4 कैमरा सेटअप है. जिनमें 64MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा शामिल हैं. रियर में LED फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है. फ्रंट में एआई पोरट्रेट मोड के साथ 32MP पंच होल सेल्फी कैमरा है.
Oppo Reno 5 Pro 5G के अन्य स्पेसिफिकेशंस
- 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9
- डिस्प्ले पर लेफ्ट साइड में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल
- Octa-core MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर
- 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4350mAh बैटरी
- Android 11 बेस्ड ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
नई प्राइवेसी पॉलिसी WhatsApp के लिए बनी ‘मुसीबत’, खुद का स्टेटस लगा यूजर्स को दे रही सफाई
Enco X ईयरबड्स भी लॉन्च
Oppo ने Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ Enco X ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत Rs 9,990 रुपये है. इनकी भी बिक्री 22 जनवरी से शुरू है. 18 से 29 जनवरी के बीच Reno 5 Pro 5G के साथ Enco X ईयरबड्स खरीदने पर 10 फीसदी छूट मिलेगी.