scorecardresearch

Oppo Find N3 Flip इस दिन होगा लॉन्च, Find N2 से कितना अलग है यह फोन, क्या है इसकी खूबियां?

Oppo launches Find N3 Flip: ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप फोन के साथ-साथ ओप्पो वॉच 4 प्रो से भी पर्दा उठाएगी.

Oppo launches Find N3 Flip: ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप फोन के साथ-साथ ओप्पो वॉच 4 प्रो से भी पर्दा उठाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
b6ff126b-8854-4c99-a114-08927c883acb

Oppo launches Find N3 Flip: ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप चीन में 29 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा.

Oppo launches Find N3 Flip: ओप्पो ने आखिरकार चीन में ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप (Find N3 Flip) की लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है. फोल्डेबल फोन के साथ, कंपनी ओप्पो वॉच 4 प्रो से भी पर्दा उठाएगी. ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप चीन में 29 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप हुआ लॉन्च

ओप्पो द्वारा पोस्ट की गई टीज़र इमेज में फोल्डेबल का रियर डिज़ाइन दिखाया गया है. पीछे की तरफ एक छोटी सेकेंडरी स्क्रीन और ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश रखने के लिए एक सर्कुलर मॉड्यूल है. हम मॉड्यूल के भीतर हैसलब्लैड ब्रांडिंग देख सकते हैं. वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने किनारे पर हैं. हैंडसेट फाइंड एन2 फ्लिप का फॉलो-अप जैसा है, जो वर्तमान में भारत में उपलब्ध है. उम्मीद है कि ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगा, जिसमें संभवतः भारत भी शामिल है. फोन को हाल ही में गीकबेंच और 3सी लिस्टिंग पर भी देखा गया था.

Advertisment

Also Read: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से उबरकर अडानी ग्रुप ने किया कमबैक! जून तिमाही का प्री टैक्स प्रॉफिट 42% बढ़कर 23,532 करोड़

ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने की खबर है. इसमें 3.26 इंच की कवर AMOLED स्क्रीन है. मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 SoC को माली-G715 इम्मोर्टलिस MP11 GPU के साथ जोड़ा गया है. इसमें 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलता है. एंड्रॉयड 13-आधारित ColorOS 13.1 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स है. इसमें OIS के साथ 50MP SonyIMX 890 प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP टेलीफोटो सेंसर फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP शूटर मौजूद है. इसके अलावा, इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगा.

Smartphones Oppo