New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/kXKSOlvD6G6bzedHwy2J.jpg)
ओप्पो की नई स्मार्टवॉच ओप्पो वॉच फ्री (Oppo Watch Free) को भारत में 4 फरवरी को रेनो 7 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Oppo Watch Free Smart Watch: ओप्पो की नई स्मार्टवॉच ओप्पो वॉच फ्री (Oppo Watch Free) को भारत में 4 फरवरी को रेनो 7 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जाएगा. ओप्पो ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है. इस डिवाइस को पहली बार चीन में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, इसलिए यह समझना आसान है कि इस स्मार्टवॉच में कौन सी खूबियां हो सकती हैं. भारत में 4 फरवरी को Oppo Reno 7 सीरीज को लॉन्च किया जाना है. इसी दिन कंपनी ने Oppo Watch Free को भी लॉन्च करने का फैसला किया है. इससे पहले भी Oppo ने भारत में एक स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है.
मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Advertisment
- Watch Free में 280×456 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 1.64 इंच का एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है.
- यह 100 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करता है. यह स्मार्ट वॉच 100 से ज्यादा वर्कआउट और स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है, जिसमें बैडमिंटन, क्रिकेट और स्कीइंग शामिल हैं.
- इसके अलावा, यह स्मार्ट वॉच वॉकिंग, रनिंग और एलिप्टिकल मशीन वर्कआउट को भी ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करता है.
- यह 5ATM सर्टिफिकेशन के साथ स्विम-प्रूफ है. यह हार्ट रेट का पता लगा सकता है और इसमें एक SpO2 सेंसर भी है.
- ओप्पो वॉच फ्री डिवाइस 230mAh की बैटरी के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर यह 14 दिनों तक चल सकता है.
- ओप्पो वॉच दो साइज में आती है. 41mm वैरिएंट में 320×360 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला 1.6-इंच AMOLED डिस्प्ले है.
- जबकि इसका 46mm वाला वैरिएंट 402×476 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 1.91-इंच डिस्प्ले के साथ आता है.
- स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वेयर 2500 चिप द्वारा संचालित है.
- ओप्पो वॉच के 41mm वैरिएंट में 300mAh की बैटरी है जबकि 46mm मॉडल में 430mAh की बड़ी बैटरी है.