scorecardresearch

Oppo 10 जुलाई को करेगा Reno 10 सीरीज लॉन्च, 25 मिनट में फुल चार्ज, चेक करें कीमत, बैटरी समेत सभी स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10 series: Oppo 10 जुलाई को करेगा Reno 10 सीरीज लॉन्च, 27 मिनट में फुल चार्ज का दावा

Oppo Reno 10 series: Oppo 10 जुलाई को करेगा Reno 10 सीरीज लॉन्च, 27 मिनट में फुल चार्ज का दावा

author-image
FE Hindi Desk
New Update
oppo

Oppo Reno 10 series: 10 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे गेमिंग कर सकते हैं यूजर (Oppo)

Oppo Reno 10 series: Oppo ने आखिरकार अपनी Reno 10 सीरीज की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है. इस लाइनअप में रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ जैसे तीन फोन शामिल हैं. रेनो 10 सीरीज की शुरुआत मई में चीन में हुई और अब यह भारत सहित अन्य बाजारों में उपलब्ध होगी. Oppo आगामी फोन को टीज़ कर रहा है, और अब उसने रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ की बैटरी और चार्जिंग क्षमताओं का खुलासा किया है.

लॉन्च की तारीख

ओप्पो 10 जुलाई को भारत में रेनो 10 सीरीज़ लॉन्च कर रहा है. कंपनी रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ समेत तीनों फोन लॉन्च करेगी. फोन के अलावा, ओप्पो भारत में Enco Air3 Pro वायरलेस ईयरबड भी लॉन्च करेगा.

बैटरी, फास्ट चार्जिंग

Advertisment

ओप्पो ने एक प्रेस रिलीज में घोषणा की कि रेनो 10 प्रो+ में 100W SUPERVOOCTM फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 4,700mAh की बैटरी होगी. कंपनी का दावा है कि फोन 10 मिनट से कम समय में 50 फीसदी और 27 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा. इसमें यह भी कहा गया है कि सिर्फ पांच मिनट चार्ज करने पर स्मार्टफोन दो घंटे तक गेमिंग कर सकेगा. रेनो 10 में तीनों में सबसे बड़ी बैटरी है, जो 5,000mAh क्षमता की है. यह 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आता है जो आपको 47 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज कर देगा. ओप्पो ने रेनो 10 सीरीज़ को SUPERVOOC S से भी लैस किया है, जो कंपनी की पहली इन-हाउस पावर-मैनेजमेंट चिप है.

Also Read: Pawar Vs Pawar : शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल, तटकरे को NCP से निकाला, अजित पवार ने कहा- स्पीकर रद्द करें जयंत पाटिल, आव्हाड की सदस्यता

कैमरा और प्रोसेसर

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 का प्रोसेसर और 16 GB रैम देखने को मिलेगा. डिस्प्ले का आकार 6.7 इंच होगा जो फोन को काफी हैवी लुक देगा. 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा. रियर कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 एमपी वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 64 एमपी पेरिस्कोप (3x ऑप्टिकल ज़ूम तक) कैमरा शामिल हैं. सेल्फी के लिए 32 MP का वाइड एंगल लेंस मिलेगा.

Smartphones Oppo