/financial-express-hindi/media/post_banners/jTosCnptjqQwRqSNUcJ2.jpg)
हिंदी के अलावा 9 भारतीय भाषाओं का आॅप्शन यजर्स को पेटीएम मोबाइल वॉलेट में मिल रहा है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/HgbO0ROIGKwKXoYl7RUD.jpg)
Paytm app in Hindi : पेटीएम मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल अब आप हिंदी समेत 10 भारतीय भाषाओं में कर सकते हैं. पेटीएम यूजर्स को लॉगइन करने पर एक नोटिफिकेशन मिल रहा है, ''नमस्ते! अब पेटीएम ऐप हिंदी में भी.'' विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली कंपनी ने यूजर्स को यह विकल्प दिया है कि वह अपनी भाषा में स्विच कर सकते हैं. अंग्रेजी के अलावा जिन भारतीय भाषाओं का आॅप्शन पेटीएम ने दिया है उनमें हिंदी, बांग्ला, तेलगु, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और उड़िया शामिल है. Paytm इंस्टेंट पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है.
क्या करना होगा?
Paytm में लागइन करने पर यूजर्स को एक पॉपअप आएगा, ''नमस्ते! अब पेटीएम ऐप हिंदी में भी.'' इसके बाद कस्टमर ​'हिंदी भाषा चुनें' का आॅप्शन सलेक्ट कर सकते हैं. यदि यूजर को भाषा बदलने का नोटिफिकेशन नहीं मिलता है, तो वह स्क्रीन के लेफ्ट में जाकर 'भाषा चुने' आॅप्शन को टैब करें, इसके बाद भाषा की एक लिस्ट खुल जाएगी, जहां आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें...1 जनवरी से BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर्स पर भी मिलेगी आधार सेवा
हाल में शुरू की 'इंस्टेंट बैंक स्टेलमेंट'
कंपनी ने हाल ही में 98 लाख से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 'इंस्टेंट बैंक स्टेलमेंट' सुविधा शुरू की है. इस सर्विस के जरिए व्यापारी अपना पेमेंट तत्काल या सुविधानुसार समय पर कर सकते हैं. इस हफ्ते शुरू में पेटीएम ने एक रिलीज कर कहा था, ''हम कारोबारियों को लेनदेन के लिए बेहतर विकल्प कराने में यकीन है.और जब वे इसे चुनते है तो यह डिजिटल पेमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम है.'' ‘Paytm for Business’ फीचर के जरिए कारोबारी अपने पेमेंट को ट्रैक कर सकते हैं और मुफ्त में उसका निपटान कर सकतेे हैं.