/financial-express-hindi/media/post_banners/CONhA9egCy6BMuDXcPfJ.jpg)
डिजिटल पेमेंट्स कंपनी Paytm ने बुधवार को ऑल इन वन क्यूआर कोड लॉन्च किया. इस लॉन्चिंग के जरिए कंपनी ने Paytm QR कोड में रूपे कार्ड्स का इंटीग्रेशन किया है. इससे मर्चेंट्स को अपने Paytm बिजनेस ऐप के QR कोड से सभी मोड के जरिए पेमेंट्स स्वीकारने में आसानी होगी. Paytm का QR कोड Paytm वॉलेट, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के अलावा पहले से किसी भी UPI ऐप जैसे फोनपे, गूगल पे, भीम आदि से पेमेंट्स स्वीकारने में सक्षम है.
इस मौके पर पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि अब मर्चेंट विभिन्न पेमेंट्स मोड से भुगतान स्वीकारने में सक्षम होंगे. इन मोड्स में अब वॉलेट या यूपीआई के अलावा रूपे कार्ड भी शामिल हो गया है. यह सब जीरो फीसदी एमडीआर चार्ज पर होगा. पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर कोड अभी अकेला ऐसा क्यूआर कोड है, जिस पर रूपे कार्ड की उपलब्धता है.
SBI में करंट अकाउंट खुलवाने के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? ये है प्रॉसेस
अभी 1.5 करोड़ ऑफलाइन मर्चेंट
शर्मा ने आगे कहा कि पेटीएम मुख्य रूप से वॉलेट के तौर पर जाना जाता है. 2019 में हमने इसमें यूपीआई जोड़ा और अब हम इसमें अन्य फीचर्स जोड़कर और बेहतरी ला रहे हैं. पेटीएम के इस वक्त 1.5 करोड़ ऑफलाइन मर्चेंट हैं. इनमें से 1 करोड़ एक्टिव मर्चेंट हैं.
2019 में 55% QR पेमेंट Paytm से
शर्मा ने बताया कि 2019 में कार्ड, मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग आदि को मिलाकर 26 अरब पेमेंट्स हुए. इनमें से 15 अरब पेमेंट्स मर्चेंट्स को प्राप्त हुए. इनमें से 9 अरब पेमेंट्स क्यूआर कोड के जरिए हुए, जिसमें से 5 अरब यानी 55 फीसदी पेटीएम के जरिए हुए. Tofler से सोर्स्ड RoC फाइलिंग्स के मुताबिक, पिछले माह कंपनी ने ताजा फंडिंग के तहत चीन की अलीपे की अगुवाई में 4724 करोड़ रुपये जुटाए हैं.