scorecardresearch

Paytm पर UPI ट्रांजैक्शन 6 माह में 600% बढ़ा, अक्टूबर में 17.9 करोड़ हुए लेनदेन

Paytm ने अक्टूबर में 17.9 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किया.

Paytm ने अक्टूबर में 17.9 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किया.

author-image
IANS
New Update
Paytm, Digital payments company Paytm, Paytm Unified Payments Interface, UPI, Paytm UPI transactions, One97 Communications, Alibaba, Softbank

Paytm ने अक्टूबर में 17.9 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किया. (reuters)

Paytm, Digital payments company Paytm, Paytm Unified Payments Interface, UPI, Paytm UPI transactions, One97 Communications, Alibaba, Softbank Paytm ने अक्टूबर में 17.9 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किया. (reuters)

अलीबाबा और सॉफ्टबैंक सपोर्टेड Paytm ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्लेटफार्म पर यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेन-देन में पिछले छह महीनों में 600 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखनेवाली कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लि. ने कहा कि अक्टूबर में उसके प्लेटफार्म पर 17.9 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किए गए.

Advertisment

UPI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक एबोट ने कहा, "पेटीएम भीम यूपीआई का व्यापक रूप से इस्तेमाल बढ़ना उत्साहजनक है. इसका इस्तेमाल विभिन्न सेवाओं के लिए किया जाता है, जिसमें मोबाइल रिचार्ज, बिजली और पानी बिल का भुगतान, मेट्रो रिचार्ज और ऑफ लाइन स्टोर्स पर इस्तेमाल शामिल है."

पेटीएम ने सितंबर में 13.7 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किया था, यूपीआई लेन-देन में पेटीएम अग्रणी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी है.

कंपनी ने कहा कि उसके प्लेटफार्म पर किए जाने वाले आधे से ज्यादा लेनदेन पेटीएम यूपीआई के माध्यम से किए जाते हैं. वहीं, ऑफलाइन दुकानों में किए जानेवाले यूपीआई लेन-देन में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी 80 फीसदी से अधिक है.