/financial-express-hindi/media/post_banners/20CeVO1WtINlm6AdMEDY.jpg)
Phone Broking App: शेयर (डॉट) मार्केट इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स का एक लार्ज स्पेक्ट्रम पेश करेगा.
Phone Broking App: डेकाकॉर्न फिनटेक कंपनी फोनपे (Phonepe) शेयर ब्रोकिंग सेगमेंट में उतर गई है. फोनपे ने बुधवार को अपनी सहायक कंपनी फोनपे वेल्थ ब्रोकिंग के तहत शेयर(डॉट)मार्केट (Share.Market) के साथ स्टॉक ब्रोकिंग में एंट्री की घोषणा की. डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक समीर निगम ने कहा कि यह घोषणा PhonePe के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. कंपनी ने स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफार्म का नाम Share.Market रखा है. गौरतलब है कि डेकाकॉर्न का मतलब ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 अरब डॉलर से अधिक है. इस नए प्लेटफार्म के सीईओ उज्ज्वल जैन होंगे.
कंपनी का क्या है कहना?
फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग से मेंट में उतरने के साथ कंपनी ने अपना फाइनेंशियल सर्विस पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर.मार्केट मिला है.’’ निगम ने कहा, "इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने पिनकोड जैसे इनोवेटिव सॉल्यूशन पेश किए थे, लेकिन यह नई पेशकश इस साल की हमारी सबसे बड़ी लॉन्चिंग है." वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर.मार्केट की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं ऑप्शन भी जोड़ेगी. PhonePe का लक्ष्य अपने यूजर बेस के बीच स्टॉक ट्रेडिंग और निवेश में बढ़ती रुचि का लाभ उठाना है.
कैसे काम करेगा Share.Market
शेयर (डॉट) मार्केट इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स का एक स्पेक्ट्रम पेश करेगा, जिसमें स्टॉक (इंट्राडे और डिलीवरी), म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), और वेल्थबास्केट शामिल हैं. वेल्थबास्केट सेबी रजिस्टर्ड इंटरमेडीएट्री द्वारा स्टॉक/निवेश प्रोडक्ट्स का क्यूरेटेड कलेक्शन है. प्लेटफ़ॉर्म एक वॉचलिस्ट ट्रैकर के साथ स्टॉक मार्केट, सूचकांकों का अलग सेक्शन भी जोड़ेगा. PhonePe यूजर्स अपने PhonePe से जुड़े मोबाइल नंबरों का यूज करके ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं और साथ ही वेब प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच सकते हैं. एक बार लॉगिन करने के बाद, वे अपने ब्रोकिंग और डीमैट खातों को सक्रिय करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.