/financial-express-hindi/media/post_banners/P985eMe5fMTt4Lc9Kfau.jpg)
Phone launch: स्मार्टफोन बिक्री के मामले में साल 2023 मिला-जुला रहा है. (Express Photo)
Phone launch: स्मार्टफोन बिक्री के मामले में साल 2023 मिला-जुला रहा है. स्मार्टफोन की बिक्री में मंदी के बावजूद इस साल ब्रांड नए यूजर्स को लुभाने के लिए नए डिवाइस लॉन्च करते रहे. कुछ महीने पहले सैमसंग और श्याओमी जैसे बड़े ब्रांड्स ने अपने मोबाइल लॉन्च किए. हालांकि इन गर्मियों और कई ब्रांड नए फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इसमें नथिंग और मोटोरोला का नाम प्रमुखता से शामिल है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही फोन के बारे में जो लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Samsung Galaxy Z Fold 5
जब बात फोल्डेबल मोबाइल की आती है तो सैमसंग उसमें जरूर शामिल होता है. कंपनी अब जुलाई के आखिर में होने वाले अगले अनपैक्ड इवेंट में अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल, जेड फोल्ड 5 के लॉन्च की तैयारी कर रही है. अफवाहों कि माने तो सैमसंग का अगला फोल्डेबल, जिसे गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 का एक मामूली अपडेट होगा. गैलेक्सी जेड फोल्ड के अगले वेरिएंट में डिजाइन और कैची हो सकता है. उम्मीद है ये मोबाइल काफी स्लीक होगा. इसमें एक नया OLED स्क्रीन, एक स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC और एक बेहतर अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है.
Samsung Galaxy Z Flip 5
गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 सैमसंग का 2023 का क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में एक बड़ा कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है और बाकी फॉर्म फैक्टर मौजूदा गैलेक्सी जेड फ्लिप के समान रहने की संभावना है. फ्लिप 5 भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी पर आधारित है जिसमें कम से कम 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन और कम कीमत के कारण यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं.
Nothing Phone (2)
फोन (2) भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला एक और मोस्ट-अवेटेड फोन है. यह पुष्टि की गई है कि नथिंग फोन (2) स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा. ब्रांड ने यह भी कहा है कि फोन (2) नथिंग ओएस (2) को बूट करेगा और पीछे की तरफ एक बेहतर ग्लिफ़ लाइटिंग पैक करेगा.
Motorola रेजर 40 सीरीज
मोटोरोला ने भारत में रेज़र 40 और रेज़र 40 अल्ट्रा लॉन्च करने की पुष्टि की है. ये फोन अमेज़ॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. मोटोरोला के ये दो फोल्डेबल एक नए डिजाइन के साथ आते हैं. इसे दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन भी कहा जाता है.
iQOO नियो 7 प्रो
iQOO Neo 7 Pro के 4 जुलाई को लॉन्च होने की पुष्टि हुई है. कंपनी के अनुसार, Neo 7 Pro एक डुअल-चिप फोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC और एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप भी है. स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 120Hz डिस्प्ले होने की भी पुष्टि की गई है. IQOO Neo 7 को भारत में सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC- आधारित फोन में से एक माना जाता है.