/financial-express-hindi/media/post_banners/Frlt4AV6tizfCCLJQuRg.jpg)
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Poco ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F4 5G को भारत में आज फाइनली लॉन्च कर दिया है.
Poco F4 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Poco ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F4 5G को भारत में आज फाइनली लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ आता है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में फास्ट 120Hz AMOLED स्क्रीन, 64MP OIS मेन कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारत में Poco F4 5G की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है. इस स्मार्टफोन को आप 27 जून से खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की खासियत क्या है.
POCO F4 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Poco F4 5G को भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन के लिए है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के 8GB/128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये में रखी गई है. Poco F4 5G की बिक्री 27 जून (दोपहर 12 बजे) से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फर्स्ट सेल डे ऑफर के तहत कस्टमर्स को Poco F4 5G पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, एसबीआई कार्ड यूजर्स 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकेंगे.
Hero MotoCorp के बाइक-स्कूटर 1 जुलाई से हो जाएंगे महंगे, जानिए नई कीमतें
पोको F4 5G में मिलेंगे ये फीचर्स
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो शूटर कैमरा भी है.
- F4 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- Nebula Green और Night Black में पेश किया गया है. फोन IP53 रेटिंग वाला है.
- फ्रंट में आपको 6.67-इंच का फोर्थ जेन E4 सुपर AMOLED "ट्रूकलर" डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1300nits तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ (प्राइम वीडियो में) व डॉल्बी विजन (नेटफ्लिक्स) के लिए सपोर्ट है.
- पोको का कहना है कि स्क्रीन 100% DCI-P3 कलर को सपोर्ट करती है. यह सेंटर में होल पंच कट-आउट के साथ आता है. रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजोल्यूशन 1080p है.
- इसके अलावा, Poco F4 5G में क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 870 चिप है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
- पोको ने इस फोन में लिक्विडकूल 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसमें 3112mm2 वेपर चैंबर और 7-लेयर्ड ग्रेफाइट शीट फोन को बेहतर बनाती है.
- फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें डुअल स्पीकर, 10 5G बैंड के लिए सपोर्ट और Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 सॉफ्टवेयर हैं.