scorecardresearch

Poco F4 GT गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, चेक करें डिटेल

Poco F4 GT स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप, कूलिंग के लिए डुअल वैपर चैंबर्स और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है.

Poco F4 GT स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप, कूलिंग के लिए डुअल वैपर चैंबर्स और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Poco F4 GT smartphone launched

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Poco ने अपनी F सीरीज के तहत Poco F4 GT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.

Poco F4 GT: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Poco ने अपनी F सीरीज के तहत Poco F4 GT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. Poco F4 GT स्मार्टफोन एक गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन 10bit 120Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप, कूलिंग के लिए डुअल वैपर चैंबर्स और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. यूरोप में Poco F4 GT की कीमत €600 से शुरू होती है, यानी भारत में मोटे तौर पर इसकी कीमत 49,000 रुपये के बराबर है.

Nokia G21 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 6GB रैम के साथ मिलेगी 5,050mAh की दमदार बैटरी

पोको F4 GT में मिलेंगे ये फीचर्स

Advertisment

F4 GT में 120Hz रिफ्रेश रेट (480Hz टच सैंपलिंग) और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले है. इसमें आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप मिलता है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. इसमें सॉफ्टवेयर MIUI 13 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है. फोटोग्राफी के लिए, Poco F4 GT में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल और दूसरा 2MP टेलीमैक्रो शूटर है. वहीं फ्रंट में 20MP का कैमरा है.

Micromax In 2c स्मार्टफोन 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

Poco F4 GT की कीमत और उपलब्धता

Poco F4 GT के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत €600 (लगभग 49,000 रुपये) से शुरू होती है. हालांकि, बिक्री के पहले सप्ताह में कंपनी इसे ऑफर के तहत €500 में बेच रही है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को €700 (लगभग 57,200 रुपये) में खरीदा जा सकता है. बिक्री के पहले सप्ताह में इसकी कीमत €600 रखी गई है. यह फोन यूरोप में 28 अप्रैल से उपलब्ध होगा. इसे तीन रंगों- स्टील्थ ब्लैक, नाइट सिल्वर और साइबर येलो में खरीदा जा सकेगा. Poco ने F सीरीज के तहत, F3 GT को भारत में लॉन्च किया था, इसलिए उम्मीद है कि F4 GT स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है.

Technology News Smartphones Technology