scorecardresearch

Poco F5 और Poco F5 Pro स्मार्टफोन 9 मई को होगा लॉन्च, 8K वीडियो शूट का दावा, चेक करें प्रोसेसर और डिजाइन समेत सभी स्पेसिफिकेशन 

Poco F5 and Poco F5 Pro: अगर आप पोको के कुछ बेहतरीन फीचर्स वाला मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो Poco F5 और Poco F5 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

Poco F5 and Poco F5 Pro: अगर आप पोको के कुछ बेहतरीन फीचर्स वाला मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो Poco F5 और Poco F5 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Poco Pro

Poco F5 and Poco F5 Pro: स्मार्टफोन के डिजाइन, मेमोरी और कलर का खुलासा हो गया है, लेकिन प्राइस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Poco F5 and Poco F5 Pro: Poco F5 सीरीज का एलान हो गया है. कंपनी 9 मई को Poco F5 और Poco F5 Pro को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है. इसी दिन इस मोबाइल को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन के डिजाइन, मेमोरी और कलर का खुलासा हो गया है. हालांकि, इसकी कीमत और बाजार में फोन कब से उपलब्ध है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अगर आप पोको के कुछ बेहतरीन फीचर्स वाला मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो Poco F5 और Poco F5 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. हालांकि अभी इसके कीमत की घोषणा नहीं की गई है.

Poco F5 और Poco F5 Pro: प्रोसेसर और सोफ्टवेयर 

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयरPoco F5 Pro में WQHD+ या 1440p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा. पैनल में 480Hz तक की टच सैंपलिंग रेट है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है. इसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक देखने को मिलेगा. यही नहीं, इसमें PWM 1,920Hz तक डिमिंग भी उपलब्ध है. इसमें कंज्यूमर्स को 16MP सेल्फी कैमरा (f/2.45, 1080p@60fps) के साथ बीच में एक होल पंच कट-आउट मिलता है. हुड के तहत, आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ मिलता है. यह एक्सपैंडेबल नहीं है. पैकेज को पॉवर देना 67W फास्ट वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,160mAh की बैटरी है. यह Android 13 पर आधारित MIUI 14 सॉफ्टवेयर है.

Advertisment

WhatsApp Update: व्हाट्सऐप का नया अपडेट, अब ग्रुप में कोई भी मैसेज डिलीट कर सकता है एडमिन, ऐसे करें सेटिंग

Poco F5 और Poco F5 Pro: कैमरा और डिस्प्ले 

पोको F5 प्रो में 64MP का मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. दावा किया गया है कि Poco F5 Pro “AI 8K वीडियो @24fps” शूट कर सकता है.राउंडिंग पैकेज में हाई-रेस ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, IR ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.3, NFC और IP53 स्प्लैश-प्रूफ सिक्योरिटी के साथ डुअल स्पीकर हैं. Poco F5 Pro सफेद और काले रंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा. Poco F5 में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है.

Smartphones