scorecardresearch

Poco M3 Pro 5G India Launch: तीन रियर कैमरे, 5,000mAh की दमदार बैटरी

Poco M3 Pro 5G India Price, Specifications: Poco M3 Pro 5G को बुधवार को वैश्विक बाजार के लिए लॉन्च किया गया.

Poco M3 Pro 5G India Price, Specifications: Poco M3 Pro 5G को बुधवार को वैश्विक बाजार के लिए लॉन्च किया गया.

author-image
FE Online
New Update
Poco M3 Pro 5G Launched in india know price specifications camera features

Poco M3 Pro 5G को बुधवार को वैश्विक बाजार के लिए लॉन्च किया गया.

Poco M3 Pro 5G Launched in India: Poco M3 Pro 5G को बुधवार को वैश्विक बाजार के लिए लॉन्च किया गया. Poco M3 के बाद आया यह नया फोन नए डिजाइन, 5G रेडी SoC प्रोसेसर और ज्यादा बेहतर डिस्प्ले के साथ आता है. लेकिन तुलना में इसकी बैटरी ज्यादा छोटी है. Poco M3 Pro की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई डिटेल्स साझा नहीं की गई है. बता दें कि Poco M3 की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है.

कैमरा

Poco M3 Pro 5G में Poco M3 के समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं, एक डेप्थ और दूसरा मैक्रो है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Poco M3 Pro 5G डुअल नैनो सिम फोन है और इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 मौजूद है. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और होल पंच कट के साथ दिया गया है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है. फोन में मीडिया टेक Dimensity 700 SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है.

फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है. इसके साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट है.

केंद्र सरकार ने WhatsApp को अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने का दिया निर्देश, प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का बताया उल्लंघन

इसकी तुलना में Poco M3 4G फोन है जिसमें समान स्क्रीन साइज और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है. उस फोन में 6,000mAh की ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई थी.

डिजाइन के बारे में बात करें, तो Poco M3 Pro बहुत हद तक Poco M3 की तरह दिखता है, लेकिन कुछ अंतर हैं, जिसमें सबसे बड़ा बैक पर मौजूद रेगटेंगुलर कैमरा है. Poco M3 की तरह, Poco M3 Pro 5G में भी साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.