scorecardresearch

POCO M6 Pro 5G इस दिन होगा लॉन्च, क्या Redmi Note 12R का रीब्रांड है ये फोन? चेक करें कैमरा, बैटरी, रैम समेत सभी डिटेल

POCO M6 Pro 5G launch: POCO M6 Pro 5G भारत में 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा.

POCO M6 Pro 5G launch: POCO M6 Pro 5G भारत में 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ea42ef74-ee0f-4ec1-8a2b-86589376f1f0

POCO M6 Pro 5G launch: POCO के इस हैंडसेट खासतौर से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.

POCO M6 Pro 5G launch: POCO M6 Pro 5G भारत में कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ट्विटर पर दे दी है. POCO ने यह भी बताया कि हैंडसेट खासतौर से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. टीज़र इमेज में POCO M6 Pro 5G को हरे रंग में दिखाया गया है, जिसमें ब्लैक कैमरा आइलैंड बैक पैनल के ऊपरी भाग पर है. ऐसी खबरें हैं कि POCO M6 Pro 5G Redmi Note 12R का रीब्रांड है.

POCO M6 Pro 5G: कब हो रहा लॉन्च?

POCO M6 Pro 5G भारत में 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा, ब्रांड ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की. फ्लिपकार्ट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट है लेकिन लिस्टिंग में फिलहाल कोई हार्डवेयर के डिटेल्स शामिल नहीं है. ऐसी संभावना है कि हैंडसेट फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के हिस्से के रूप में उसी तारीख को बिक्री पर आएगा. जैसा कि कहा गया है, POCO M6 Pro 5G के Redmi Note 12R का रीब्रांड होने की उम्मीद है. इस अटकल को POCO M6 Pro 5G की हालिया गीकबेंच लिस्टिंग से भी बल मिलता है, जिसमें समान स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिखाया गया था. इस सप्ताह के अंत में लॉन्च होने पर हमें निश्चित रूप से पता चल जाएगा कि POCO M6 Pro एक रीब्रांड है या नहीं.

Advertisment

Also Read: SC on Haryana Violence: सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, हरियाणा हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण हो प्रदर्शन, हेट स्पीच पर लगे रोक

POCO M6 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन

डिस्पले की बात करें तो इसमें Redmi Note 12R में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले और सेल्फी शूटर के लिए एक पंच-होल कटआउट है. इसमें Redmi Note 12R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen2 द्वारा संचालित है जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. रेडमी फोन एंड्रॉयड 13-आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है. ऑप्टिक्स के लिए, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5MP का शूटर है. Redmi Note 12R में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

Smartphones