scorecardresearch

Poco X3 Vs Realme 7 Pro: 20 हजार से कम में बेहतर स्मार्टफोन; कैमरा और फीचर्स में कौन किस पर भारी?

Poco X3 Vs Realme 7 Pro: आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.

Poco X3 Vs Realme 7 Pro: आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Poco X3 Vs Realme 7 Pro which smartphone is better under 20,000 know comparison on basis of price specifications and camera features

Poco X3 Vs Realme 7 Pro: आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 20 हजार तक है, तो आपके लिए पिछले दिनों Poco X3 भारत में लॉन्च हुआ. भारत में Poco X3 तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme 7 Pro से रहेगा. आइए इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.

कीमत

Poco X3 की कीमत 16,999 रुपये बेस 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 18,499 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Advertisment

दूसरी तरफ, Realme 7 Pro की भारत में कीमत 19,999 रुपये से शुरू है. यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. Realme 7 Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.

कैमरा

Poco X3 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.73 लेंस के साथ, 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्साल का डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस और 2 मेहापिक्सल का मैक्रो शूटर f/2.4 अपर्चर के साथ मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है.

Realme 7 Pro भी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 एमपी Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी सेकेंडरी कैमरा, 2 एमपी मोनोक्रोमसेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 एमपी कैमरा मौजूद है.

15 हजार घंटे उजाला करेगा Xiaomi का यह LED बल्ब, 500 रुपये से कम करना होगा खर्च

स्पेसिफिकेशन्स

Poco X3 डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,340 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. Poco X3 में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर है.

Poco X3 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन में साइड पर फिंगप्रिंट सेंसर है. फोन को IP53 रेटिंग मिली है जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाती है.

Realme 7 Pro ड्युअल-सिम (नैनो) फोन है. इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है. फोन में होल पंच डिस्प्ले डिजाइन है. इसके साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया है.

स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 4,500 mAh बैटरी मौजूद है. यह कंपनी की 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.