scorecardresearch

Poco X5 5G फोन लॉन्च, कीमत 18,999 रुपये से शुरू, चुनिंदा कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट

Poco X5 5G के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है. इसके 8GB+256GB वैरिएंट को 20,999 रुपये कीमत में खरीदा जा सकेगा.

Poco X5 5G के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है. इसके 8GB+256GB वैरिएंट को 20,999 रुपये कीमत में खरीदा जा सकेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Poco X5 5G launched

Poco X5 5G फोन 3 कलर- सुपरनोवा ग्रीन (Supernova Green), वाइल्ड ब्लू (Wildcat Blue) और जगुआर ब्लैक (Jaguar Black) में उपलब्ध है.

Poco X5 5G Launched in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में 5G कनेक्टिविटी वाला नया हैंडसेट लॉन्च किया है. लेटेस्ट Poco X5 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और 33W का फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. पोको के नए फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है. यह फोन 3 कलर- सुपरनोवा ग्रीन (Supernova Green), वाइल्ड ब्लू (Wildcat Blue) और जगुआर ब्लैक (Jaguar Black) में उपलब्ध है. कीमत के लिहाज से देखें तो Poco X5 5G फोन का मुकाबला बाजार में उपलब्ध Realme 10 Pro, Xiaomi Redmi Note 12 और Motorola G73 5G से होगा.

Poco X5 5G : कीमत और डिस्काउंट

Poco X5 5G के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है. इसके 8GB+256GB वैरिएंट को 20,999 रुपये कीमत में खरीदा जा सकेगा. ग्राहकों की खरीदारी के लिए पोको का लेटेस्ट फोन 21 मार्च 2023 से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. ऑनलाइन खरीदारों के पास नए फोन की खरीद पर 4000 रुपये तक की बचत करने का मौका है. पोको ने बताया है कि ICICI बैंक कार्ड के इस्तेमाल से Poco X5 5G फोन की खरीदारी करने वाले ग्राहक 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाने के हकदार होंगे. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये अतिरिक्त पैसे की बचत करने का मौका भी ग्राहकों के पास होगा.

Advertisment

Oscars 2023 : दीपिका पादुकोण को ब्राजील की मॉडल बताने पर भड़के भारतीय फैन, गलत जानकारी देने वाली एजेंसी ने सुधारी भूल

Poco X5 5G हैंडसेट में ये है खूबियां

लेटेस्ट Poco X5 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.67 इंच है. डिस्प्ले के खासियत की बात करें तो इसका रिफ्रेश रेट वाला 120Hz, रिजॉल्यूशन 1080p और AMOLED स्क्रीन है. बेहतर परफार्मेंस के लिए नए हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसेसर दिया गया है. पोको का यह फोन 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है. Poco X5 5G स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो पोको X5 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. लेटेस्ट Poco X5 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 33W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है. 

Smartphones